हैदराबाद: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या एक बार फिर सुर्खियों में आए हैं. इस बार वह अपनी डेटिंग को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. सोशल मीडिया पर अफवाह है कि हार्दिक पांड्या एक ब्रिटिश सिंगर को डेट रहे हैं. ये अफवाहे नताशा स्टेनकोविक से अलग होने के एलान के ठीक एक महीने बाद आई है.
क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और ब्रिटिश सिंगर जैस्मीन वालिया के बीच डेटिंग की अफवाहें उड़ रही हैं. फैंस ने अटकलें लगाई हैं कि हार्दिक पांड्या और जैस्मीन ग्रीस में एक साथ छुट्टियां मना रहे हैं. दोनों कुछ दिनों के अंतराल पर एक ही जगह का पोस्ट सोशल मीडिया पर साझा किया है. इस दौरान सोशल मीडिया यूजर्स ने ध्यान दिया कि हार्दिक और जैस्मीन दोनों ने ग्रीस में एक ही पूलसाइड स्पॉट से तस्वीरें और वीडियो पोस्ट की हैं.
जैस्मिन ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर स्टाइलिश तस्वीरों की सीरीज शेयर की है, जिसमें वह ब्लू कलर की बिकिनी और मैचिंग शर्ट पहने हुए पूल के किनारे खड़ी हैं. बैकग्राउंड में खूबसूरत मायकोनोस लैंडस्केप है.