हैदराबाद : सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी बॉलीवुड के लवेबल और फेवरेट कपल में से एक हैं. जब बीते साल 2023 में सिद्धार्थ और कियारा की शादी की खबर आई तो उनके फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ गई थी. वहीं, आज 7 फरवरी 2024 को सिद्धार्थ और कियारा की शादी को एक साल पूरा हो गया है. इस मौके पर कपल ने सोशल मीडिया पर आकर साथ में एक तस्वीर छोड़ी है. इस तस्वीर को शेयर कर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने एक-दूजे को बड़े ही प्यार से शादी की पहली सालगिरह की बधाई दी है.
कपल ने एक-दूजे पर लुटाया प्यार
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो तस्वीर शेयर की है, वो किसी खूबसूरत पेंटिंग से कम नहीं लग रही है. इस तस्वीर में सिद्धार्थ और कियारा एक-एक घोड़े पर सवार है और सामने से सूरज की रोशनी इस कपल पर अपना उजाला छोड़ रही है. इस तस्वीर को शेयर कर सिद्धार्थ और कियारा ने लिखा है, 'यह ना तो कई सफर है और ना ही कोई मंजिल, यह एक ऐसी कंपनी है जो मायने रखती है, लाइफ की क्रेजी राइड में मेरा होने के लिए धन्यवाद'.