हैदराबाद: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर, जिन्हें बी-टाउन का चॉकलेट बॉय भी कहा जाता है, आज, 25 फरवरी को 44 साल के हो गए हैं. वह लगभग 20-21 सालों से फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हैं. हालांकि, इससे पहले भी वह बैकग्राउंड ड्रांसर के तौर पर इंडस्ट्री में काम कर चुके हैं. 2003 में उन्होंने फिल्म 'इश्क विश्क' से बॉलीवुड में डेब्यू किया है और अब तक वह कई सारी फिल्मों में नजर आ चुके हैं. शाहिद कपूर की ऐसी भी फिल्में हैं, जिसमें उनके किरदार ने दर्शकों के दिलों-दिमाग पर एक अगल छाप छोड़ी है. तो चलिए एक नजर डालते हैं शाहिद कपूर की सबसे बेहतरीन किरदारों पर...
'जब वी मेट'
2007 में इम्तियाज अली की निर्देशित रोमांटिक फिल्म 'जब वी मेट' में शाहिद कपूर, बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर के साथ नजर आए थे. इस फिल्म में शाहिद ने एक मेच्योर पर्सन का रोल निभाया था, जो अपने जीवन के बुरे दौर से जूझ रहा था. इस फिल्म में शाहिद कपूर की कूल लुक, मासूमियत से लेकर उनके किरदार तक ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर लिया था. यह फिल्म आज भी लोगों के दिलों में छाई हुई है.
'कमीने'
2009 में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 14 अगस्त को विशाल भरद्वाज की निर्देशित फिल्म 'कमीने' बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी. मुंबई के अंडरवर्ल्ड बैकग्राउंड पर आधारित इस फिल्म में शाहिद कपूर डबल रोल में नजर आए थे. फिल्म में दो अलग-अलग जुड़वां बच्चों, 'चार्ली' और 'गुड्डू' की कहानी दिखाई है. 'चार्ली' और 'गुड्डू', दोनों ही किरदार शाहिद कपूर ने निभाई है. दोनों किरदार एक दूसरे से बिल्कुल विपरीत थे. 'चार्ली', जो तुतलाता है और एक छोटा-मोटा बदमाश है जो किसी भी तरह बड़ा बनने का सपना देखता है. इस फिल्म प्रियंका चोपड़ा लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आई हैं.
'हैदर'
2014 में सिनेमाघरों में धूम मचाने वाली फिल्म 'हैदर' का निर्देशन फिल्ममेकर विशाल भारद्वाज ने किया था. 'हैदर' विलियम शेक्सपियर के 'हेमलेट' पर आधारित है. इस फिल्म में शाहिद कपूर ने हैदर की भूमिका निभाई थी. हैदर, एक शख्स की कहानी है, जो अपने परिवार के कारण अपनी कई समस्याओं से जूझता है. शाहिद ने इस फिल्म में अपने शानदार अभिनय के लिए कई अवॉर्ड जीते है, जो आज भी उनकी बेस्ट ऑन-स्क्रीन भूमिकाओं में से एक है. फिल्म में श्रद्धा कपूर, तब्बू, इरफान खान जैसी कई कलाकार शामिल थे.