'बल बुद्धि विद्या...' राम चरण से विक्की कौशल तक, इन साउथ-बॉलीवुड स्टार्स ने दी हनुमान जयंती पर शुभकामनाएं - hanuman jayanti 2024 - HANUMAN JAYANTI 2024
Hanuman Jayanti 2024: बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सितारों तक ने आज, 23 अप्रैल को अपने फैंस को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं दी हैं. इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लिया है.
मुंबई: देशभर में आज, 23 अप्रैल को हनुमान जयंती धूमधाम से मनाया जा रहा है. हनुमान मंदिरों को भगवा से सजा दिया गया है. इस पावन दिन का असर फिल्म इंडस्ट्री के गलियारों में भी देखने को मिल रहा है. बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री तक के सितारें इस खास दिन का जश्न मना रहे हैं.
मंगलवार को बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की है. ये तस्वीर उनके कार की है. तस्वीर में भगवान हनुमान की प्रतिमा देखी जा सकती है. तस्वीर में विक्की भगवान का चरण स्पर्श करते दिख रहे हैं. इस तस्वीर को साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन में हनुमान चालीसा का दोहा लिखा है. उन्होंने लिखा है, 'बल, बुद्धि, विद्या देहु मोहि, हरहु कलेश विकार.'
विक्की कौशल की इंस्टाग्राम स्टोरी
सिद्धार्थ मल्होत्रा की इंस्टाग्राम
अभिषेक बच्चन की इंस्टग्राम
वहीं, साउथ सुपरस्टार राम चरण ने भी अपने फैंस को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की है और कैप्शन में लिखा है, 'इस हनुमान जयंती पर आपको शक्ति और खुशी की शुभकामनाएं'.
हिंदी सिनेमा की खूबसूरत की हसीना हेमा मालिनी, जिन्हें ड्रीम गर्ल के नाम से भी जाना जाता है, ने हनुमान जयंती की बधाई देते हुए एक्स (पूर्व में ट्विटर) ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है, 'हनुमान जी आज, अपने विशेष दिन, हनुमान जयंती पर हम सभी पर अपनी कृपा बरसाएं. हमारे देश के कल्याण और समृद्धि के लिए प्रार्थना.'
नितिन की इंस्टाग्राम स्टोरी
कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर बजरंग बली का मोशन पोस्टर साझा किया है और अपने देशवासियों को बधाई देते हुए लिखा है, 'समस्त देशवासियों को श्री हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं. भक्ति, प्रेम एवं समर्पण के प्रतीक श्रीराम भक्त बजरंगबली हनुमान जी सभी को बल, बुद्धि एवं उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें, यही कामना है.' इसके अलावा, अनुपम खेर, अभिषेक बच्चन, ईशा देओल, एक्टर नितीन समेत कई सितारों ने फैंस को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं दी हैं.