हैदराबाद : तेजा सज्जा स्टारर और प्रशांत वर्मा के निर्देशन में बनी सुपरहीरो फिल्म हनुमान का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर कमाई का सिलसिला अभी भी जारी है. बीती 12 फरवरी को मकर संक्रांति के मौके पर पांच साउथ फिल्मों फिल्मों के साथ रिलीज हुई हनुमान की उड़ान अभी भी बॉक्स ऑफिस पर जारी है. फिल्म को रिलीज हुए 25 दिन हो गए हैं और फिल्म ने अब वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर कमाई में 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत वर्मा ने फिल्म की कमाई का नया आंकड़ा जारी किया है.
300 करोड़ी क्लब में एंट्री
प्रशांत वर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म की 25 दिनों की कमाई का आंकड़ा पेश किया है. प्रशांत ने लिखा है, 25 दिनों में हनुमान ने 300 करोड़ से ज्यादा कमा लिए हैं और फिल्म की कमाई जारी है, मैं फिल्मों को मिले दर्शकों के प्यार के लिए कैसे थैंक्यू बोलूं समझ नहीं आ रहा है, हर उस परिवार का आभारी हूं जिसने फिल्म को प्यार दिया'. बता दें, इंडिया में फिल्म का कलेक्शन 221.84 करोड़ हो चुका है.
हनुमान ने पहले वीक में 23 करोड़, दूसरे में 17 करोड़, तीसरे में 6 करोड़ कमाए हैं. वहीं, हिंदी वर्जन में 25 दिनों में फिल्म ने 50 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया है.