दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

बॉक्स ऑफिस पर 'हनुमान' की उड़ान जारी, फिल्म ने किया 300 करोड़ का आंकड़ा पार - Hanuman 300cr worldwide box office

Hanuman box office collection : 'हनुमान' बीती 12 फरवरी को मकर संक्रांति के मौके पर रिलीज हुई थी और फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर अभी भी जलवा जारी है.

वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस
वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 6, 2024, 1:16 PM IST

हैदराबाद : तेजा सज्जा स्टारर और प्रशांत वर्मा के निर्देशन में बनी सुपरहीरो फिल्म हनुमान का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर कमाई का सिलसिला अभी भी जारी है. बीती 12 फरवरी को मकर संक्रांति के मौके पर पांच साउथ फिल्मों फिल्मों के साथ रिलीज हुई हनुमान की उड़ान अभी भी बॉक्स ऑफिस पर जारी है. फिल्म को रिलीज हुए 25 दिन हो गए हैं और फिल्म ने अब वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर कमाई में 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत वर्मा ने फिल्म की कमाई का नया आंकड़ा जारी किया है.

300 करोड़ी क्लब में एंट्री

प्रशांत वर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म की 25 दिनों की कमाई का आंकड़ा पेश किया है. प्रशांत ने लिखा है, 25 दिनों में हनुमान ने 300 करोड़ से ज्यादा कमा लिए हैं और फिल्म की कमाई जारी है, मैं फिल्मों को मिले दर्शकों के प्यार के लिए कैसे थैंक्यू बोलूं समझ नहीं आ रहा है, हर उस परिवार का आभारी हूं जिसने फिल्म को प्यार दिया'. बता दें, इंडिया में फिल्म का कलेक्शन 221.84 करोड़ हो चुका है.

हनुमान ने पहले वीक में 23 करोड़, दूसरे में 17 करोड़, तीसरे में 6 करोड़ कमाए हैं. वहीं, हिंदी वर्जन में 25 दिनों में फिल्म ने 50 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया है.

इन 5 फिल्मों को दी टक्कर

बता दें, हनुमान 12 फरवरी को महेश बाबू की एक्शनर फिल्म गुंटूर कारम, विजय सेतुपति-कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म मेरी क्रिसमस, धनुष की फिल्म कैप्टन मिलर, शिवा कार्तिकेयन की अलियान और अरुण विजय की मिशन चैप्टर 1 के साथ रिलीज हुई थी. इन सभी फिल्मों में हनुमान का जलवा बॉक्स ऑफिस पर अभी भी जारी है. बता दें, महज 40 करोड़ के बजट में तैयार हुई फिल्म के वीएफएक्स की खूब तारीफ हुई और वहीं, दूसरी तरफ 700 करोड़ रुपये में बनी फिल्म आदिपुरुष के वीएफएक्स को लोगों ने इसके आगे घटिया बताया है.

ये भी पढे़ं :'हनुमान' के सीक्वल 'जय हनुमान' का एलान के साथ काम शुरू, फिल्म में हुई राम के रोल की एंट्री, देखें पोस्टर


ABOUT THE AUTHOR

...view details