दिल्ली

delhi

'आधार कार्ड ऑफिस में मेरी बेटी का हो रहा हैरेसमेंट', हंसल मेहता के आरोप पर UIDAI ने दिया मदद का आश्वासन - Hansal Mehta

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 31, 2024, 3:50 PM IST

Updated : Jul 31, 2024, 7:05 PM IST

Hansal Mehta : बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर हंसल मेहता ने अपने एक एक्स पोस्ट में कहा है कि उनकी बेटी का बीते तीन हफ्तों से आधार कार्ड ऑफिस में 'हैरेसमेंट' हो रहा है. इस मामले को संज्ञान में लेते हुए आधार कार्ड ऑथोरिटी ने डायरेक्टर को मदद का आश्वासन दिया है.

Hansal Mehta
हंसल मेहता (ANI)

मुंबई : फिल्म डायरेक्टर हंसल मेहता ने सोशल मीडिया पर आकर अपनी बेटी से जुड़ी बड़ी परेशानी का जिक्र किया है. इस बाबत हंसल मेहता ने आज 31 जुलाई को अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट साझा किया है. फिल्म 'छलांग' के डायरेक्टर ने बताया है कि उनकी बेटी का आधार कार्ड नहीं बन पा रहा है. डायरेक्टर का कहना है कि उनकी बेटी को एक आधार कार्ड बनवाने के लिए बार-बार चक्कर काटने पड़ रहे हैं. हंसल मेहता ने अपनी इस दुविधा को सोशल मीडिया पर शेयर कर इसे बेटी के साथ हो रहे 'हैरेसमेंट' बताया है. वहीं, डायरेक्टर की इस दुविधा पर आधार कार्ड ऑफिस ने तुरंत संज्ञान लेते हुए उन्हें मदद का आश्वासन दिया है.

मेरी बेटी का 'हैरेसमेंट' हो रहा - डायरेक्टर

करीना कपूर खान के साथ पिछली फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स' (2023) के डायरेक्टर का कहना है कि उनकी बेटी तीन हफ्तों से आधार कार्ड ऑफिस के चक्कर लगा रही है. हंसल के आज 31 जुलाई की सुबह 8 बजे किए गए एक्स पोस्ट की बात करें तो, इसमें डायरेक्टर ने लिखा है, 'मेरी बेटी पिछले 3 हफ्तों से आधार कार्ड के लिए अप्लाई करने की कोशिश कर रही है, वह बारिश में भी अंधेरी ईस्ट में आधार ऑफिस में जा रही है, लेकिन वहां का सीनियर मैनेजमेंट बार-बार कुछ ना कुछ कमी निकाल उसे वापस भेज देता है, इस पर साइन करवाएं, ये डॉक्यूमेंट्स पूरे नहीं हैं, स्टांप सही जगह पर नहीं लगा है, आज आपका अपाइंटमेंट ही नहीं है, मैं एक हफ्ते के लिए छुट्टी पर हूं... यह सबसे निराशाजनक है और हैरेसमेंट से कम नहीं है.'

UIDAI ने दिया मदद का आश्वासन

वहीं, आधार कार्ड ऑफिस (यूआईडीएआई) ने डायरेक्टर की इस शिकायत पर तुरंत कार्रवाई कर उन्हें मदद का आश्ववासन दिया है. आधार कार्ड ऑफिस ने लिखा है, 'डियर आधार नंबर होल्डर, कृप्या आप उस आधार सेंटर का पता और डिटेल्स हमें भेजें, जहां आपको इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है, इसमें हम आपकी मदद करेंगे'.

बता दें, हंसल मेहता की पत्नी सफीना हुसैन से उन्हों दो बेटियां किमाया और रेहाना हैं. वहीं, पहली शादी से उन्हें दो बेटे जय और पल्लव हुए थे. हंसल मेहता बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म डायरेक्टर हैं. उन्हें दिल पे मत ले यार, यह क्या हो रहा है, दस कहानियां, शाहिद, सिटी लाइट्स, अलीगढ़, सिमरन, ओमार्टा, द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है.

ये भी पढ़ें :

The Buckingham Murders के साथ हॉलीवुड डेब्यू को तैयार हैं करीना कपूर! बेबो ने कहा- मैं चाहती थी...


हैरी पॉटर के 'मैलफॉय' हंसल मेहता की गांधी में आएंगे नजर, ये हॉलीवुड स्टार्स भी हुए शामिल - Hansal Mehta Gandhi


Last Updated : Jul 31, 2024, 7:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details