हैदराबाद: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने अपने तीन दशक के करियर में एक से एक सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. पिछली बार सलमान खान ने फिल्म टाइगर 3 से बॉक्स ऑफिस पर धावा बोला था. सलमान खान ने अपनी कई फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर मोटा पैसा बटोरा है. इसमें टाइगर फ्रेंचाइजी भी शामिल है. अब सलमान खान अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर से चर्चा में हैं. सलमान खान के फैंस को फिल्म सिकंदर का बेसब्री से इंतजार है. फिल्म सिकंदर अगले साल ईद 2025 के मौके पर रिलीज होगी. वहीं, सलमान खान की एक फिल्म ऐसी भी है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर कमाई से भूचाल ला दिया था. इस फिल्म ने अपने बजट से से 3 गुना से भी ज्यादा कमाई की थी और इस फिल्म में 8 पूर्व भारतीय क्रिकेटर्स ने भी काम किया था. आइए जानते हैं इस फिल्म के बारे में.
आखिर कौनसी है यह फिल्म?
इस फिल्म को कॉमेडी फिल्मों के बादशाह डेविड धवन ने डायरेक्ट किया था. यह एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जो साल 2004 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में सलमान खान ने अपने एंग्री यंग में रोल और अक्षय कुमार ने अपनी कॉमेडी से दर्शकों का दिल जीता था. इस फिल्म के सभी गाने चार्टबस्टर्स साबित हुए थे. फिल्म में साजिद-वाजिद और अनु मलिक का म्यूजिक था. फिल्म में उस वक्त की नई हीरोइन प्रियंका चोपड़ा थीं. इस फिल्म को वेलकम के डायरेक्टर अनीस बज्मी ने लिखा था. इस फिल्म का नाम है मुझसे शादी करोगी. सलमान खान और अक्षय कुमार की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब पैसा कमाया था.
बजट से तीन गुना ज्यादा कमाया
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 161 मिनट की फिल्म मुझसे शादी करोगी 30 जुलाई 2004 को रिलीज हुई थी और इसका मेकिंग बजट 15 करोड़ रुपये था. वहीं, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 56 करोड़ रुपये यानि अपने बजट से तीन गुना से भी ज्यादा का कारोबार किया था. फिल्म ने उस वक्त भारत में 2.45 करोड़ रुपये से खाता खोला था और घरेलू बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 30 करोड़ रुपये कमाए थे. यह फिल्म 550 स्क्रीन पर रिलीज हुई थी. पहले वीकेंड 7 करोड़ 29 लाख रुपये और पहले हफ्ते 12 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार किया था.