मुंबई: बॉलीवुड एक्टर और शिवसेना नेता गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा क्रिटिकेयर एशिया पहुंचीं, जहां उन्हें भर्ती कराया गया है. सुनीता ने गोविंदा के हेल्थ को लेकर अपडेट दिया है. उन्होंने बताया कि गोविंदा का हालत ठीक है.
गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने कहा, 'वह बेहतर हैं. हम उन्हें आज नॉर्मल वार्ड में ले जाया जाएगा. वह कल से काफी बेहतर हैं. उन्हें परसों छुट्टी दे दी जाएगी. सभी की दुआओं से वह ठीक हो गए हैं. उनके बहुत सारे फैंस हैं, इसलिए लोग उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं. मैं फैंस से कहना चाहूंगी कि वे घबराएं नहीं, वह ठीक हैं.' गोविंदा को कल यहां भर्ती कराया गया था, जब गलती से उनकी अपनी रिवॉल्वर से पैर में गोली लग गई थी.
डॉक्टर का बयान
डॉ. अग्रवाल ने एक मीडिया को बताया, 'गोली फंस गई थी, लेकिन हम बिना किसी बड़ी जटिलता के उसे निकालने में कामयाब रहे'. गोविंदा को 8-10 टांके लगे है. एक्टर की हालत में सुधार हुआ है और बाद में उन्हें रिकवरी रूम में ट्रांसफर कर दिया जाएगा.