हैदराबाद:अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के बेटे अकाय कोहली की उम्र अभी एक साल भी नहीं हुई है, लेकिन वह पहले से ही एक स्टार है. गूगल रिपोर्ट के मुताबिक इस साल सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले मीनिंग्स में अकाय का भी नाम है. बता दें अकाय का जन्म इस साल फरवरी में लंदन में हुआ था. जिसके बाद से उनका नाम इतना पॉपुलर हुआ कि लोगों ने गूगल पर जाकर उनके नाम का मीनिंग सर्च किया.
गूगल पर सर्च हुआ अकाय के नाम का मीनिंग
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के बेटे अकाय कोहली पहले से ही एक स्टार हैं. इस साल की शुरुआत में सेलिब्रिटी कपल के घर जन्मे अकाय ने गूगल की मीनिंग क्वेरीज की लिस्ट में जगह बनाई. कई लोगों ने सर्च इंजन पर उनके नाम का मीनिंग खोजा.
क्या है अकाय का मतलब
सर्च इंजन के मुताबिक अकाय के दो मतलब हैं. हिंदी में 'काया' का मतलब शरीर होता है. अकाय का मतलब है कोई ऐसा व्यक्ति जो मटेरियल वर्ल्ड से परे हो. दूसरी ओर, तुर्की में इस नाम का मतलब चमकता हुआ चांद होता है.
टॉप 10 शब्द जिनके मीनिंग किए गए सर्च
1. ऑल आइज ऑन राफा मीनिंग (All Eyes on Rafah)
2. अकाय (Akaay)
3. सर्वाइकल कैंसर (Cervical Cancer)