दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

धमाकेदार ओपनिंग के बाद दूसरे दिन धड़ाम से गिरी 'थलापति' विजय की 'GOAT', जानें कितना किया कलेक्शन - GOAT Box Office Collection Day 2 - GOAT BOX OFFICE COLLECTION DAY 2

GOAT Box Office Collection Day 2: 126.32 करोड़ रुपये की ओपनिंग के बाद, थलपति विजय और वेंकट प्रभु की एक्शन-थ्रिलर द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम (GOAT) ने शुक्रवार को कमाई में भारी गिरावट देखी. आइए जानते हैं कितना रहा फिल्म का दूसरे दिन का कलेक्शन.

GOAT Collection Day 2
GOAT कलेक्शन डे 2 (Film Poster)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Sep 7, 2024, 1:09 PM IST

मुंबई:थलपति विजय और निर्देशक वेंकट प्रभु की द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम (GOAT) ने अपने रिलीज के दिन 126.32 करोड़ की जबरदस्त कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस पर खाता खोला था. जिसके बाद फिल्म ने अपने दूसरे दिन कमाई में भारी गिरावट देखी है. इसके बावजूद फिल्म का दो दिन का कलेक्शन 150 करोड़ के पार पहुंच गया है. आइए जानते हैं थलापति विजय की फिल्म ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की.

कितनी है GOAT की दूसरे दिन की कमाई

सैकनिल्क के अनुसार विजय की गोट ने पहले दिन के मुकाबले दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 43 प्रतिशत की गिरावट देखी. जी हां धमाकेदार ओपनिंग के बाद विजय की फिल्म ने भारी गिरावट देखी है. दूसरे दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भारत में 24.75 करोड़ की कमाई की है. इससे फिल्म की दो दिन की कमाई 68.75 करोड़ रुपये हो गई. शुक्रवार को फिल्म ने तमिल में 60.38 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी दर्ज की. फिल्म ने अपने पहले दिन भारत में 43 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 126. 32 करोड़ रुपये का जबरदस्त कलेक्शन किया था. गोट को 380 करोड़ रुपये के भारी बजट के साथ बनाया गया है.

अपनी ही फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ने से चूके विजय थलापति

गौरतलब है कि GOAT का पहले दिन का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन विजय की 2023 में रिलीज होने वाली लियो से रहा. सेवन स्क्रीन स्टूडियो के मुताबिक लियो ने पहले दिन 148.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. फिल्म को दर्शकों ने सराहा है और थलपति विजय की पिछली फिल्म में उनके परफॉर्मेंस की खूब तारीफ हुई है. अब देखना दिलचस्प होगा कि थलापति की फिल्म आने वाले दिनों में बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करती है.

वेंकट प्रभु द्वारा निर्देशित, GOAT में विजय डबल रोल प्ले कर रहे हैं. उनके अलावा फिल्म में प्रशांत, प्रभुदेवा, मोहन, स्नेहा, जयराम, लैला, मीनाक्षी चौधरी और अजमल अमीर जैसे कलाकार शामिल हैं. GOAT का म्यूजिक युवान शंकर राजा ने तैयार किया है. यह 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details