दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

राजकुमार राव को पसंद आई ऋचा चड्ढा-अली फजल की ड्रामा 'गर्ल्स विल बी गर्ल्स', बांधे तारीफों के पुल - GIRLS WILL BE GIRLS

ऋतिक रोशन, प्रियंका चोपड़ा के बाद राजकुमार राव ने ऋचा चड्ढा-अली फजल की निर्मित ड्रामा 'गर्ल्स विल बी गर्ल्स' की तारीफ की है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : 18 hours ago

हैदराबाद: ऋचा चड्ढा-अली फजल की निर्मित कमिंग-ऑफ-एज ड्रामा फिल्म 'गर्ल्स विल बी गर्ल्स' को दर्शकों के साथ-साथ मशहूर हस्तियों से भी सकारात्मक समीक्षा मिल रही है. इस ड्रामा की तारीफ ऋतिक रोशन, प्रियंका चोपड़ा और दीया मिर्जा जैसे सितारे कर चुके हैं. अब 'स्त्री 2' स्टार राजकुमार राव भी इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं और उन्होंने इस ड्रामा की प्रशंसा की है. यह ड्रामा हाल ही में प्राइम वीडियो पर प्रीमियर हुआ है.

'स्त्री 2' स्टार ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर 'गर्ल्स विल बी गर्ल्स' का एक पोस्टर शेयर किया और उसके कैप्शन में लिखा, 'यह एक बहुत ही खूबसूरत, आने वाली उम्र के लोगों के लिए फिल्म है जिसे हमारी अपनी ऋचा चड्ढा और अली फजल ने बनाया है. दोस्तों, आप दोनों को बहुत शक्ति मिले. यह फिल्म लंबे समय तक आपके साथ रहेगी. सुची तलाटी को गर्ल्स विल बी गर्ल्स और कनी कुसरुति, प्रीति पाणिग्रही और केसव बिनॉय किरण के लिए बधाई. आप सभी ने बहुत बढ़िया एक्टिंग किया है'.

राजकुमार राव का पोस्ट (Instagram)

सुचि तलाटी की निर्देशित यह फिल्म से ऋचा और अली ने प्रोड्यूसर के तौर पर डेब्यू किया है. कपल की ज्वाइंट वेंचर पुशिंग बटन स्टूडियो के साथ प्रोड्यूसर के रूप में यह पहली फिल्म बनाई है. यह नार्थ इंडिया के एक छोटे से हिमालयी गांव में एक बोर्डिंग स्कूल की कहानी है.

हाल ही में गर्ल्स विल बी गर्ल्स के मेकर्स ने मुंबई में फिल्म का प्रीमियर आयोजित किया, जिसमें दीया मिर्जा, कोंकणा सेन शर्मा, रसिका दुग्गल, विजय वर्मा और अदिति राव हैदरी समेत कई बी-टाउन सेलेब्स शामिल हुए थे.

'गर्ल्स विल बी गर्ल्स' का प्रीमियर 2024 के सनडांस फिल्म फेस्टिवल में हुआ, जिसमें दो पुरस्कार और खूब सारी वाहवाही मिली. इस साल MAMI मुंबई फिल्म फेस्टिवल में भी फिल्म ने कई पुरस्कार जीते.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details