दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'आर्टिकल 370' से 'गोधरा कांड' तक, आम चुनाव 2024 के दौरान रिलीज हो रहीं ये पॉलिटिकल ड्रामा फिल्में - आम चुनाव 2024 पॉलिटिकल फिल्में

Upcoming Political Drama Movies : आम चुनाव 2024 की तैयारी जोरों पर है और इस दौरान हिंदी सिनेमा से ऐसी कईं फिल्में रिलीज होने जा रही हैं, जो लोक चुनाव 2024 पर अपना खास असर छोड़ सकती हैं. आइए जानते हैं इन फिल्मों के बारे में.

upcoming political drama movies
upcoming political drama movies

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 19, 2024, 4:58 PM IST

हैदराबाद :140 करोड़ आबादी वाले देश भारत में 18वीं लोकसभा के लिए आम चुनाव 2024 की तैयारी शुरू हो चुकी है. अब सभी राजनीतिक दल और जनता चुनाव आयोग के चुनावों की तारीख के एलान के इंतजार में बैठी हैं. आम जनता का अधिकार चुनाव (राइट टू वोट) लोकतंत्र का त्योहार है. इस बार यह विकासशील देश किसे अपना 15वां प्रधानमंत्री चुनता है, यह तो मई 2024 में ही पता चलेगा. हर बार की तरह इस बार भी कई सेलेब्स चुनावी मैदान में अपना दमखम दिखाते नजर आएंगे. बॉलीवुड से मिथुन चक्रवर्ती, सनी देओल और किरण खेर समेत कई बड़े सिनेमाई चेहरे पहले ही लोकसभा पहुंच चुके हैं.

ऐसे में इस बार भी इन स्टार्स के लिए लोकसभा जाना चुनौतीपूर्ण होगा. इस लोकसभा चुनाव में सत्तापक्ष समेत सभी पार्टी अपने-अपने चुनाव प्रचार मोड में है और जनता को विश्वास दिलाने में लगी हुई है. इस बीच सिनेमाई पर्दे पर भी आम चुनाव 2024 के दौरान कुछ पॉलिटिकल फिल्में देखने को मिलेंगी, जो देश की राजनीति में बड़ा असर छोड़ सकती हैं. आपको बता दें, लोकसभा चुनाव 2024 के दरमियान कई पॉलिटिकल ड्रामा फिल्में रिलीज होने जा रही हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में.

आम चुनाव 2024 और अपकमिंग पॉलिटिकल फिल्में

1. आर्टिकल 370

यामी गौतम, साउथ एक्ट्रेस प्रियामणि और टीवी के 'राम' अरुण गोविल स्टारर फिल्म 'आर्टिकल 370' आम चुनाव से पहले रिलीज होने जा रही है. संविधान का सबसे विवादित आर्टिकल 370, जो जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने से जुड़ा है, इसे मौजूदा सरकार में रद्द कर दिया गया है और इस कहानी को पर्दे पर पेश करने की तैयारी हो गई है. फिल्म में दिखाया जाएगा कि आर्टिकल 370 के हटने के प्रयास के दौरान घाटी में क्या माहौल था और उसे प्रशासन द्वारा कैसे कंट्रोल किया गया था. फिल्म को सुहान जंभाले ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म के निर्माता फिल्म 'उरी-द सर्जिकल स्ट्राइक' के निर्देशक आदित्य धर हैं.

रिलीज डेट- 23 फरवरी, 2024

2. कागज 2

पॉलिटिकल फिल्में करने के लिए मशहूर एक्टर अनुपम खेर एक बार फिर चुनाव के बीच अपनी पॉलिटिकल फिल्म से सिल्वर स्क्रीन पर उतर रहे हैं. अनुपम पहले 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' और अब 'कागज 2' से धमाल करते दिखेंगे. फिल्म 'कागज 2' में अनुपम के साथ उनके दिवगंत जिगरी दोस्त सतीश कौशिक एक बार फिर पर्दे पर दिखेंगे. फिल्म में मंझी हुईं कलाकार नीना गुप्ता और 'द कश्मीर फाइल्स' के लीड एक्टर दर्शन कुमार भी अहम रोल में होंगे. फिल्म की कहानी राजनीतिक जुलूस, रैली, प्रदर्शन और प्रचार, जिसकी अनुमति आर्टिकल 15 (मौलिक अधिकार) कुछ अपवादों के साथ देता है, पर आधारित है. फिल्म में दिखाया जाएगा कि इन राजनीतिक जुलूस, रैली, प्रदर्शन और प्रचार से आमजन के जीवन पर कितना बुरा असर पड़ता है और जनता कैसे इस अधिकार के खिलाफ कोर्ट में अपना पक्ष रखेगी.

रिलीज डेट - 1 मार्च, 2024

3. एक्सीडेंट ऑर कॉन्सपिरेसी - गोधरा

देश की चर्चित घटनाओं में से एक साल 2002 के गुजरात के गोधरा (गोधरा कांड) में हुए सांप्रदायिक दंगों (साबरमती एक्सप्रेस घटना से जुड़े गुजरात दंगे) पर बनी फिल्म 'एक्सीडेंट और कॉन्सपिरेसी- गोधरा' आम चुनाव 2024 से पहले बनकर बॉक्स ऑफिस की दहलीज पर रिलीज होने के लिए तैयार खड़ी है. हाल ही में फिल्म का एलान हुआ था और इसका एक पोस्टर भी जारी किया गया था. फिल्म में रणवीर शौरे, मनोज जोशी, देनिशा घुमरा और हिटू कनोडिया अहम रोल में होंगे. फिल्म का निर्देशन एम के शिवाक्ष ने किया है.

रिलीज डेट -1 मार्च

4. स्वातंत्र्य वीर सावरकर

बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा आम चुनाव 2024 से पहले अपनी पॉलिटिकल बायोग्राफी फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' रिलीज करने जा रहे हैं. इस फिल्म में रणदीप विनायक दामोदर सावरकर का रोल प्ल करेंगे. यह फिल्म भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में सावरकर की भूमिका पर प्रकाश डालेगी. फिल्म का टीजर पहले ही रिलीज हो चुका है और अब फिल्म की रिलीज का इंतजार है. बतौर डायरेक्टर रणदीप की यह पहली फिल्म है.

रिलीज डेट- 22 मार्च, 2024

5. द साबरमती रिपोर्ट

आम चुनाव 2024 के दरमियान रिलीज होने वाली फिल्मों में फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' भी शामिल है, जो 27 फरवरी 2002 को साबरमती एक्सप्रेस डिब्बों में लगी आग की घटना पर आधारित है. इस फिल्म को टीवी की 'क्वीन' एकता कपूर बना रही हैं. इस फिल्म में '12th फेल' फेम एक्टर विक्रांत मैसी, टीवी एक्ट्रेस रिद्धी डोगरा, साउथ फिल्मों में एक्टिव राशि खन्ना लीड रोल में होंगी. फिल्म का निर्देशन रंजन चंदेल कर रहे हैं.

रिलीज डेट- 3 मई 2024

6. इमरजेंसी

आखिर में, बॉलीवुड की 'क्वीन' कंगना रनौत लंबे समय से अपनी पीरियड पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म 'इमरजेंसी' से चर्चा में हैं. 'इमरजेंसी' साल 1975 में देश में लगी इमरजेंसी पर आधारित फिल्म है. इस फिल्म में कंगना रनौत देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल प्ले करेंगी, जिन्होंने देश में इमरजेंसी लगाई थी. मौजूदा भारतीय राजनीति में आज भी इस इमरजेंसी की चर्चा होती है, जिसकी कहानी खुद कंगना बतौर डायरेक्टर और एक्ट्रेस सिल्वर स्क्रीन पर ला रही हैं. फिल्म में अनुपम खेर, सतीश कौशिक, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन और श्रेयस तलपड़े कई अहम पॉलिटिकल किरदारों में नजर आएंगे.

रिलीज डेट- 14 जून, 2024

ये भी पढ़ें : यामी गौतम स्टारर 'आर्टिकल 370' को लेकर बोले डायरेक्टर आदित्य जांभले- 'एक ऐसी कहानी जो देश को हिला देगी'


ABOUT THE AUTHOR

...view details