मुंबई :बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी अब घोड़ी चढ़ने वाले हैं. बीती 1 से 3 मार्च तक अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की गुजराज के जामनगर में शाही अंदाज में प्री-वेडिंग फेस्टिविटिज हुई. अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग फेस्टिविटिज में बीते तीन दिनों तक देसी और विदेशी स्टार्स का मेला लगा रहा. इसमें बॉलीवुड के तीनों खान (शाहरुख, सलमान, आमिर) ने अपनी-अपनी परफॉर्मेंस से समा बांधा था. इसके साथ ही बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस भी इस बिग फेट सेरेमनी में शामिल थी. ऐसे में अनंत अनंत प्री-वेडिंग फेस्टिविटिज से हम ढूंढकर लाए हैं आपके लिए कुछ अनदेखी तस्वीरें, जिनपर अभी तक आपकी नजर नहीं पड़ी होंगी.
गौरी खान ने एक बार फिर रानी मुखर्जी के साथ अपनी ब्यूटीफुल सेल्फी शेयर की है. वहीं, करीना कपूर खान ने अपनी स्टार भाभी आलिया भट्ट संग अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर फैंस का प्यार लूटा है. इसके अलावा इस सेरेमनी में स्टार कपल विक्की कौशल और कैटरीना कैफ भी शामिल हुए थे. इतना ही नहीं, थाला धोनी के अपनी पत्नी साक्षी संग अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग फेस्टिविटिज में आए थे. जाह्नवी कपूर ने धोनी संग तस्वीरें शेयर की हैं.
कब होगी अनंत-राधिका की शादी?
बता दें, अनंत और राधिका दोनों ही बचपन के दोस्त हैं और इनकी दोस्ती पहले प्यार में बदली और अब शादी में बदलने जा रही हैं. अनंत और राधिका की शादी आगामी जुलाई महीने में होने जा रही है. ऐसे में शादी से तीन महीने पहले देश के धनी बिजनेसमैन मुकेश अंबानी ने सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी की रॉयल और शानदार प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज का आयोजन किया है, जिसमें देश और दुनिया की कई सिनेमाई और बिजनेस की हस्तियों ने शिरकत की थी.