दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'पुरानी हवेली' और 'वीराना' जैसी हॉरर फिल्में देने वाले गंगू रामसे का 83 की उम्र में निधन - Gangu Ramsay

Gangu Ramsay Passed Away: दिग्गज सिनेमैटोग्राफर-फिल्म मेकर गंगू रामसे का रविवार को 83 साल की उम्र में निधन हो गया. उनका मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था.

Gangu Ramsay
गंगू रामसे

By IANS

Published : Apr 7, 2024, 10:55 PM IST

मुंबई:भारतीय सिनेमा केदिग्गज सिनेमैटोग्राफर और फिल्म मेकर गंगू रामसे का रविवार को 83 साल की उम्र में निधन हो गया. पिछले एक महीने से बीमार चल रहे गंगू रामसे का इलाज मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में चल रहा था. रामसे ब्रदर्स का हिस्सा रहे गंगू रामसे ने कई हॉरर फिल्मों के लिए काम किया हैै. उन्होंने भारतीय सिनेमा को 'वीराना' और 'पुरानी हवेली' जैसी शानदार हॉरर फिल्में दी हैं.

गंगू रामसे

रविवार को उनके परिवार ने उनके निधन की ऑफिशियल पुष्टि की. गंगू रामसे का करियर दशकों तक चला, उन्होंने रामसे ब्रदर्स के बैनर तले 50 से अधिक फिल्मों में काम किया, जिनमें 'वीराना', 'पुराना मंदिर' और 'बंद दरवाजा', 'दो गज जमीन के नीचे', 'सामरी' ऋषि कपूर के साथ 'तहखाना', 'पुरानी हवेली' और 'खोज' जैसी क्लासिक फिल्में शामिल हैं.

उन्होंने अपनी पहली फिल्म 'आशिक आवारा' में बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के साथ काम किया. वहीं उन्‍होंने 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी', 'सबसे बड़ा खिलाड़ी' जैसी फिल्‍मों के लिए बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार के साथ भी काम किया. उन्होंने टेलीविजन माध्यम में 'हॉरर शो', 'नागिन' और 'जि‍म्बो' में भी काम किया. उन्होंने साउथ इंडस्ट्री में विष्णु वर्धन जैसे फेमस एक्टर्स के साथ भी काम किया है. कुछ साल पहले रामसे ब्रदर्स के कुमार रामसे का 85 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. उन्होंने कई फिल्मों की स्क्रिप्ट लिखीं, जिनमें 'पुराना मंदिर', शत्रुघ्न सिन्हा स्टारर 'साया' और 'खोज' शामिल हैं.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details