मुंबई:कहते हैं सिनेमा समाज का आईना होता है ये बात बिल्कुल सटीक है क्योंकि हमारे समाज पर सिनेमा का गहरा असर पड़ता है. इसके साथ ही सिनेमा कई बार उन कहानियों से भी रुबरु करवाता है जो हमें पता नहीं होती या उन कहानियों को लाइमलाइट में आने नहीं दिया जाता. इसीलिए आज हम बॉलीवुड के समंदर से कुछ ऐसे मोती यानि फिल्में आपके लिए लेकर आए हैं जो सच्ची घटनाओं से प्रेरित है. किसी फिल्म में सच को उजागर किया गया तो किसी ने समाज को आईना दिखाते हुए बताया कि आम जिंदगी से अलग दुनिया में क्या-क्या हो रहा है.
- गैंग्स ऑफ वासेपुर
अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित की गई 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' को लेकर आज भी लोगों के मन में सवाल उठता है कि क्या सच में वासेपुर ऐसा है. आपको बता दें कि वासेपुर में जिन दो गुटों के बीच आपसी रंजिश दिखाई गई है वे रियल लाइफ किरदारों से ही इंस्पायर्ड है. इस फिल्म की कहानी को जीशान कादरी ने लिखा है जो झारखंड के धनबाद जिले के वासेपुर के ही रहने वाले हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक वासेपुर में पिछले दशकों में कोयला, लोहे के अवैध कारोबार के चलते आपसी रंजिश में कई कत्ल हुए. जिसको लेकर ये फिल्म बनाई गई है. इन कत्लों में दो पड़ोसियों के बीच झगड़े में कई लोगों की जानें गईं. हालांकि अब वासेपुर की तस्वीर बदल चुकी है और यहां के लोगों का मानना है कि दो परिवारों की लड़ाई के चलते पूरे कस्बे को बदनाम ना किया जाए.
स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म :नेटफ्लिक्स, जियो सिनेमा
- केदारनाथ
अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित 'केदारनाथ' 2013 की विनाशकारी उत्तराखंड बाढ़ पर आधारित एक इमोशनल रोमांटिक ड्रामा है. फिल्म में सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत दो अलग-अलग धर्म को फॉलो करते हैं. जो प्यार में पड़ जाते हैं, लेकिन समाज और परिवार उन्हें एक होने की इजाजत नहीं देता. फिल्म रियल लाइफ घटना पर बेस्ड है जिससे दर्शकों को प्यार के बारे में एक खूबसूरत मैसेज दिया जाता है.
स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म : जी 5
- राजी
1971 के भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध की प्रष्ठभूमि पर बनी 'राजी' एक 20 साल की कश्मीरी लड़की की सच्ची कहानी है. फिल्म हरिंदर सिक्का के उपन्यास 'कॉलिंग सहमत' का रूपांतरण है. इसमें आलिया भट्ट और विक्की कौशल ने लीड रोल प्ले किया है.