हैदराबाद :ग्लोबल स्टार राम चरण का बर्थडे सेलिब्रेशन मानों शुरू हो चुका है. आरआरआर स्टार का बर्थडे कल 27 मार्च को है. एक्टर कल अपना 39वां बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे और इससे पहले उन्हें सोशल मीडिया पर एक दिन पहले ही बधाईयों का तांता लग चुका है. इधर, राम चरण के 39वें बर्थडे से पहले उनके फैंस को बड़ी गुडन्यूज भी मिल गई है. जी हां, राम चरण की मच अवेटेड फिल्म गेम चेंजर का पहला गाना जारागांड़ी की रिलीज डेट सामने आ चुकी है.
कल कितने बजे रिलीज होगा सॉन्ग ?
बता दें, कल यानि 27 मार्च को राम चरण के 39वें बर्थडे पर उनके कई फैंस सोकर भी नहीं उठ पाएंगे और उनको राम चरण की ओर से नया गिफ्ट भी मिल जाएगा. जी हां, गेम चेंजर का गाना जारागांडी कल सुबह 9 बजे रिलीज होने जा रहा है. इस गाने को साउथ सिनेमा का मशहूर संगीतकार एस थामन ने कंपोज किया है. ऐसे में कल 27 मार्च का दिन राम चरण के फैंस के लिए किसी दिवाली और होली सेलिब्रेशन से कम नहीं होगा.
कब रिलीज होगी फिल्म ?