दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'गेम चेंजर' ने पहला दिन खत्म होने से पहले एडवांस बुकिंग में की इतनी कमाई, राम चरण की फिल्म इतने करोड़ से खोलेगी खाता - GAME CHANGER

राम चरण की फिल्म गेम चेंजर ने एडवांस बुकिंग में कितना कमा लिया है और फिल्म कितने करोड़ से खाता खोलेगी. यहां जानें

Game Changer Day 1 Advance Booking
'गेम चेंजर' (Poster/ETV Bharat)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Jan 7, 2025, 3:29 PM IST

Updated : Jan 7, 2025, 3:46 PM IST

हैदराबाद: बॉक्स ऑफिस पर इस हफ्ते साउथ सुपरस्टार राम चरण स्टारर पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म गेम चेंजर रिलीज होने जा रही है. शंकर के निर्देशन में बनी फिल्म गेम चेंजर आगामी 10 जनवरी को रिलीज होगी. हाल ही में गेम चेंजर का ट्रेलर रिलीज हुआ है. गेम चेंजर के ट्रेलर ने राम चरण के फैंस के इंतजार को और भी ज्यादा बढ़ा दिया है. इधर, गेम चेंजर की एडवांस बुकिंग देश और विदेश में चालू है. गेम चेंजर ने अपने पहले दिन के लिए अभी से एडवांस बुकिं में कमाई शुरू कर दी है. पोंगल के मौके पर रिलीज हो रही फिल्म गेम चेंजर का क्रेज दर्शकों में बढ़ता जा रहा है. गेम चेंजर एडवांस बुकिंग में कैसा कर रही है आइए जानते हैं.

भारत में गेम चेंजर की एडवांस बुकिंग

सैकनिल्क के अनुसार, आज 7 जनवरी को दोपहर तीन बजे तक ब्लॉक सीट के साथ 75.92 लाख रुपये की कमाई कर ली है. गेम चेंजर ने अब तक 181 शोज के लिए 4467 टिकट सेल कर 15,56,750 रुपये कमा लिए हैं. वहीं, पूरे भारत में गेम चेंजर ने 184 शोज के लिए 4467 टिकट सेल कर दिये हैं. वहीं, रिपोर्ट्स की मानें तो गेम चेंजर भारत में 45 से 50 करोड़ रुपये से ओपनिंग कर सकती है.

विदेश में एडवांस बुकिंग

जबकि, नॉर्थ अमेरिका में फिल्म ने यूएस प्रीमियर के लिए 575 हजार डॉलर की कमाई कर ली है. यहां गेम चेंजर के लिए 468 लोकेशन पर 14069 शोज के लिए 20 हजार से ज्यादा टिकट सेल हो चुके हैं.

गेम चेंजर के बेनेफिट शो

बता दें, आंध्र प्रदेश सरकार ने फिल्म गेम चेंजर के बेनेफिट शो के लिए टिकट के दामों में बढ़ोतरी की मंजूरी दे दी है, लेकिन तेलंगाना सरकार ने इस पर अभी तक कोई हामी नहीं भरी है. वहीं, फिल्म के प्रोड्यूसर दिल राजू ने इसके लिए तेलंगाना सरकार से चर्चा भी की है. गौरतलबहै कि पुष्पा 2 के प्रीमियर पर संध्या थिएटर में मची भगदड़ में हुई महिला की मौत के बाद से मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने बेनेफिट शो और टिकट के बढ़ते दामों पर अनिश्चितकाल के लिए रोक लगा दी है.

ये भी पढ़ें :

पवन कल्याण ने चिरंजीवी को दिया अपनी सफलता का श्रेय, 'गेम चेंजर' के इवेंट में अपने भाषण से लूटी महफिल - GAME CHANGER EVENT

'गेम चेंजर' के प्री-रिलीज इवेंट में 2 फैंस की मौत, राम चरण-पवन कल्याण ने परिजनों को दी लाखों रु. की मदद - FANS DIED AFTER GAME CHANGER EVENT

गेम चेंजर इवेंट से लौट रहे दो युवकों की मौत, पवन कल्याण और राम चरण ने आर्थिक मदद की घोषणा की - GAME CHANGER EVENT

Last Updated : Jan 7, 2025, 3:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details