हैदराबाद: बॉक्स ऑफिस पर इस हफ्ते साउथ सुपरस्टार राम चरण स्टारर पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म गेम चेंजर रिलीज होने जा रही है. शंकर के निर्देशन में बनी फिल्म गेम चेंजर आगामी 10 जनवरी को रिलीज होगी. हाल ही में गेम चेंजर का ट्रेलर रिलीज हुआ है. गेम चेंजर के ट्रेलर ने राम चरण के फैंस के इंतजार को और भी ज्यादा बढ़ा दिया है. इधर, गेम चेंजर की एडवांस बुकिंग देश और विदेश में चालू है. गेम चेंजर ने अपने पहले दिन के लिए अभी से एडवांस बुकिं में कमाई शुरू कर दी है. पोंगल के मौके पर रिलीज हो रही फिल्म गेम चेंजर का क्रेज दर्शकों में बढ़ता जा रहा है. गेम चेंजर एडवांस बुकिंग में कैसा कर रही है आइए जानते हैं.
भारत में गेम चेंजर की एडवांस बुकिंग
सैकनिल्क के अनुसार, आज 7 जनवरी को दोपहर तीन बजे तक ब्लॉक सीट के साथ 75.92 लाख रुपये की कमाई कर ली है. गेम चेंजर ने अब तक 181 शोज के लिए 4467 टिकट सेल कर 15,56,750 रुपये कमा लिए हैं. वहीं, पूरे भारत में गेम चेंजर ने 184 शोज के लिए 4467 टिकट सेल कर दिये हैं. वहीं, रिपोर्ट्स की मानें तो गेम चेंजर भारत में 45 से 50 करोड़ रुपये से ओपनिंग कर सकती है.
विदेश में एडवांस बुकिंग
जबकि, नॉर्थ अमेरिका में फिल्म ने यूएस प्रीमियर के लिए 575 हजार डॉलर की कमाई कर ली है. यहां गेम चेंजर के लिए 468 लोकेशन पर 14069 शोज के लिए 20 हजार से ज्यादा टिकट सेल हो चुके हैं.