दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'गेम चेंजर' ने एडवांस बुकिंग में कमाए 16 करोड़ रु, पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर हाफ सेंचुरी लगाएगी राम चरण की फिल्म! - GAME CHANGER

'गेम चेंजर' ने एडवांस बुकिंग में अब तक 16 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है. फिल्म पहले दिन कितना कमाएगी जानें.

Game Changer Box Office Day 1 Prediction
'गेम चेंजर' (Poster/ETV Bharat)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : 21 hours ago

हैदराबाद : राम चरण स्टारर पॉलिटिकल एक्शन फिल्म गेम चेंजर कल यानि 10 जनवरी को वर्ल्डवाइड रिलीज होने जा रही है. गेम चेंजर में राम चरण के साथ कियारा आडवाणी लीड रोल में नजर आएंगी. गेम चेंजर को इंडियन, अपरिचीत और रोबोट जैसी सुपरहिट फिल्मों के डायरेक्टर शंकर ने बनाया है. राम चरण और शंकर फिल्म गेम चेंजर पर लंबे अरसे से काम कर रहे हैं. गेम चेंजर में राम चरण दो भूमिकाओं में नजर आएंगे. अब पुष्पा 2 की कामयाबी के बाद फिल्म ट्रेड एनालिस्ट और फिल्म क्रिटिक्स की नजर गेम चेंजर पर है. फिल्म पहले दिन कितना कमाएगी और फिल्म एडवांस बुकिंग में कितना कमा चुकी है आइए जानते हैं.

गेम चेंजर की एडवांस बुकिंग

सैकनिल्क के अनुसार, पैन इंडिया फिल्म गेम चेंजर ने एडवांस बुकिंग में अब तक 15 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है. गेम चेंजर तेलुगू, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषा में रिलीज होने जा रही है. ऐसे में गेम चेंजर ने तेलुगू 2डी में 3150 शोज के लिए 258847 टिकट सेल कर 78853269.83 रुपये कमा लिए हैं. तमिल 2डी में गेम चेंजर ने 1067 शोज के लिए 23473 टिकट सेल कर 3243495.78 रुपये कमा लिए हैं. वहीं, हिदीं 2डी में फिल्म ने अब तक सबसे ज्यादा 3551 शोज के लिए 34673 टिकट सेल कर 6991272.42 रुपये का बिजनेस कर लिया है. वहीं, हिंदी 4डीएक्स में गेम चेंजर ने 32 शोज के लिए 327 टिकट सेल कर 156388 रुपये कमा लिए हैं. वहीं, हिंदी आईमैक्स 2डी में 59 शोज के लिए गेम चेंजर ने 59 शाज के लिए 655 टिकट सेल कर 365040 रुपये कमा लिए हैं. बता दें, फिल्म ने भारत में अब तक 320049 टिकट सेल कर ब्लॉक सीट के साथ 16.89 करोड़ रुपये का कमा लिए हैं.

गेम चेंजर बॉक्स ऑफिस डे 1 कलेक्शन

अब फिल्ममेकर की नजर गेम चेंजर के ओपनिंग कलेक्शन पर टिकी हुई है. फिलहाल फिल्म ट्रेड एनालिस्ट के मुताबिक, फिल्म भारत में पहले दिन 45 से 50 करोड़ रुपये की ओपनिंग लेने जा रही है. वहीं, सैकनिल्क की मानें तो फिल्म गेम चेंजर वर्ल्डवाइड 73.5 करोड़ रुपये से ओपनिंग कर सकती है.

राम चरण की टॉप ओपनिंग फिल्में

आरआरआर (2022)- 225 करोड़ रुपये वर्ल्डवाइड

आचार्य- (2022)- 52.8 करोड़ रुपये वर्ल्डवाइड

रंगस्थलम (2018)- 46.2 करोड़ रुपये वर्ल्डवाइड

विनय विधेया रामा- (2019)- 42.8 करोड़ रुपये वर्ल्डवाइड

ध्रुवा- (2016) 23.2 करोड़ रुपये वर्ल्डवाइड

बता दें, गेम चेंजर राम चरण के करियर की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म साबित हो सकती है. वहीं, अल्लू अर्जुन स्टारर एक्शन ड्रामा फिल्म पुष्पा 2 अभी भी बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है और ऐसे में दोनों फिल्मों की कमाई पर थोड़ा बहुत असर जरूर पड़ने वाला है.

ये भी पढे़ं :

'गेम चेंजर' के प्री-रिलीज इवेंट में 2 फैंस की मौत, राम चरण-पवन कल्याण ने परिजनों को दी लाखों रु. की मदद - FANS DIED AFTER GAME CHANGER EVENT

'गेम चेंजर' ने पहला दिन खत्म होने से पहले एडवांस बुकिंग में की इतनी कमाई, राम चरण की फिल्म इतने करोड़ से खोलेगी खाता - GAME CHANGER

'दंगल' का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 'पुष्पा 2' मेकर्स ने खेला नया दांव, अब 'गेम चेंजर' भी नहीं रोक पाएगी फिल्म की कमाई का रथ - PUSHPA 2 RELOADED VERSION

ABOUT THE AUTHOR

...view details