मुंबई:बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने बॉलीवुड में अपना शानदार कमबैक किया है इस बात को नकारा नहीं जा सकता. वेब सीरीज 'आर्या' से वापस करियर ट्रैक पर लौटने वाली सुष्मिता ने साबित कर दिया है कि सबकुछ फिर से 'जीरो से स्टार्ट' किया जा सकता है. हाल ही में आर्या का सीजन 3 रिलीज हुआ जिसे दर्शकों ने खूब सराहा वहीं इसे क्रिटीक्स की भी खूब सराहना मिली. अब हाल ही में सुष्मिता ने एक शानदार फोटो शेयर कर इंटरनेट पर चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है.
सुष्मिता ने शेयर की शानदार तस्वीर
हाल ही में सुष्मिता सेन ने सोशल मीडिया पर शानदार तस्वीर शेयर की, यह तस्वीर जिम की है जहां वे बैक सेट एक्सरसाइज कर रही हैं. इस तस्वीर में उनका शानदार बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन दिखाई दे रहा है. तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा, 'सेटबैक से कमबैक तक'. जब पॉजीटिविटी आगे आ जाती है और नेगेटिविटी पीछे चली जाती है. आइ लव यू दोस्तों.