मुंबई : आज 22 जनवरी को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होने जा रहा है. इस बाबत कई इंडियन सिनेमा से भी कई स्टार्स यहां पहुंच चुके हैं. इस कड़ी में बॉलीवुड स्टार कपल जिनमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, विक्की कौशल, कैटरीना कैफ समेत कई कपल अपने जोड़े से पहुंचे हैं. आज दोपहर 12.30 बजे राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होना है. वहीं, कई स्टार बीते दिन 21 जनवरी तो कई आज 22 जनवरी की सुबह राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पहुंच रहे हैं.
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट
बॉलीवुड का स्टार कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का न्योता मिला था. ऐसे में रणबीर और आलिया आज सुबह एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. रणबीर ने क्रीम रंग के धोती कुर्ता तो वहीं, आलिया ने आसमानी रंग की साड़ी पहनी थी.
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ