मुंबई: उर्फी जावेद अक्सर अपनी फैशन सेंस को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं. इन दिनों वह अपनी आगामी शो 'फॉलो कर लो यार' के प्रमोशन में व्यस्त है. आज, 20 अगस्त को उर्फी मरमेड बनकर शो के प्रमोशन में पहुंचीं. इस बार उर्फी का मरमेड ड्रेस काफी यूनिक रहा. उनका यूनिक ड्रेस सोशल मीडिया पर आग लगा दी है.
मंगलवार को पैपराजी ने 'फॉलो कर लो यार' के प्रमोशन से उर्फी जावेद का लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है. वीडियो में उर्फी को ब्लैक कलर के मरमेड ड्रेस में देखा जा सकता है. उन्होंने अपने नए ड्रेस से सभी को हैरान कर दिया है. 'फॉलो कर लो यार' के प्रमोशन के दौरान स्टेज पर खड़ी अपने ड्रेस की झलक दिखाती है. वह पहले ताली बजाती है, जिसके उनके ड्रेस के नीचले हिस्से में आग लग जाती है. आग बुझते ही ड्रेस पर ''फॉलो कर लो यार' 3 डे टू गो' लिखा हुआ नजर आता है. उर्फी की इस क्रिएटिविटी को फैंस ने नेक्स्ट लेवल का फैशन बताया है.