मुंबई :दुनिया की पहली 'वर्ल्ड ऑडियो विजुअल्स एंड एंटरटेनमेंट समिट' (WAVES) का गोवा में आयोजन होने जा रहा है. वेव्स (WAVES) का आयोजन 20 नवंबर से 24 नवंबर पांच दिनों तक होगा. वेव्स मीडिया और फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक ग्लोबल समिट है. इस समिट से इन दोनों क्षेत्रों में नए-नए अवसर पैदा होंगे. भारत में व्यापार को बढ़ावा मिलेगा और नई चुनौतियों से निपटने में मदद मिलेगी. इसी के साथ वेव्स के जरिेए भारत को वैश्विक स्तर पर टॉप इंडस्ट्री लीडर्स से जुड़ने का मौका मिलेगा. आइए जानते हैं, दुनिया के पहले वर्ल्ड ऑडियो विजुअल्स एंड एंटरटेनमेंट समिट (WAVES) के विजिन, उदेश्य और इसके स्तंभों के बारे में. साथ ही जानेंगे इन दोनों क्षेत्रों में वेव्स किन-किन विषयों में मदद करने वाला है.
- वेव्स का विजन और उद्देश्य
1. वेव्स के पहले उद्देश्य में ग्लोबल मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को भारत से जोड़ना है.
2. मीडिया और एंटरटेनमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर को विकसित करना
3. वैश्विक जरूरतों के लिए वर्कफोर्स को स्किल करना
4. भारत को दुनिया में बिजनेस-फ्रेंडली और इंवेस्टेमेंट डेस्टिनेशन बनाना
5.नए-नए ट्रेंड्स, तकनीकी और ट्रांसफॉर्मेशंस को बढ़ाना
- वेव्स इन क्षेत्रों में देगा नए-नए अवसर
कॉन्फ्रेंस ट्रैक-
कॉन्फ्रेंस एंड पेनल डिस्कशन
मास्टर क्लासेज एंड वर्कशॉप
नीति सुधारों पर चर्चा
नई-नई तकनीकियों से अवगत कराना
- माीडिया मार्केट प्लेस
भारत के प्रवर्तन, M&E सर्विस, प्री-पोस्ट प्रोडक्शन पर नई दिशा देना
बी2बी और बी2जी मीटिंग का आयोजन
कोलेब्रेशन हब का निर्माण करना
पिचिंग सेशन तैयार करना
स्टार्ट-अप के लिए सक्षम बनाना
- एक्जीबिशन और प्लेटफॉर्म्स
पवेलियन/स्टॉल
तकनीकी और सांस्कृतिक प्रदर्शनी
नौजवानों के टैलेंट और दक्षता की प्रदर्शनी
AVGC सेक्टर में स्टार्टअप के लिए नौजवानों को तैयार करना
सांस्कृतिक प्रदर्शनी
इसमें भारत की संस्कृति, नृत्य और म्यूजिक के बारे में दिखाया जाएगा
भारतीय विरासत की प्रदर्शनी और फूड टूर
- M&E सेक्टर के कन्वर्जेंस के लिए वेव्स के स्तंभ
स्तंभ 1
ब्रॉडकास्टिंग और इंफोटेनमेंट
ब्रॉडकास्टिंग