झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / entertainment

फिल्म 'ये धरती हमारी' रिलीज के लिए तैयार, आदिवासियों पर जुल्म और संघर्ष की है कहानी, आर. नारायण मूर्ति एंड टीम ने बताई खासियत - YEH DHARTI HAMARI

आदिवासियों पर जुल्म और संघर्ष की कहानी बयां करती फिल्म ये धरती हमारी रिलीज के लिए तैयार है.

film Yeh Dharti Hamari
ग्राफिक्स इमेज (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 8, 2025, 10:22 AM IST

Updated : Feb 8, 2025, 12:28 PM IST

रांची:संवैधानिक और कानूनी अधिकार के बावजूद आदिवासी समाज को जल, जंगल और जमीन के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है. तरह-तरह के हथकंडे अपनाकर उनपर जुल्म किए जा रहे हैं. इसी सबजेक्ट पर फोकस करते हुए साउथ फिल्म इंडस्ट्री के चर्चित एक्टर सह फिल्म मेकर आर.नायारण मूर्ति ने 'ये धरती हमारी' नाम से एक फिल्म तैयार की है जो 22 फरवरी को झारखंड के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में मानवीय संवेदनाओं पर फोकस किया गया है. इसमें एक्शन, कॉमेडी और ट्रेजडी का भी समावेश है. खास बात है कि इस फिल्म को संवारने में झारखंड और बिहार की कई फिल्मी हस्तियों ने अहम भूमिका निभाई है.

निर्माता आर.नारायण मूर्ति ने बताई फिल्म की खासियत

तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में आर.नारायण मूर्ति की अपनी अलग पहचान है. उन्हें बेहद मृदुभाषी और डाउन टू अर्थ व्यक्ति माना जाता है. वे अपनी फिल्मों के जरिए सामाजिक न्याय और समानता की बातें करते हैं. आर.नारायण मूर्ति ने झारखंडवासियों से अपील की है कि 22 फरवरी को सिनेमाघरों में फिल्म 'ये धरती हमारी' जरूर देखें. उन्होंने कहा कि यह फिल्म आदिवासियों पर शोषण और अधिकार के लिए संघर्ष पर आधारित है. आदिवासी बहुल झारखंड में फिल्म को सराहना मिलने पर आगे चलकर दूसरे राज्यों में रिलीज किया जाएगा.

फिल्म 'ये धरती हमारी' का ट्रेलर (Etv Bharat)

'बाजीगर ओ बाजीगर' सॉन्ग के गीतकार नवाब आरजू का है डायलॉग

इस फिल्म के डायलॉग नवाब आरजू ने लिखे हैं. नवाब आरजू मूल रूप से झारखंड के चाईबासा के रहने वाले हैं. कलम के धनी नवाब आरजू ने एक छोटे से कस्बे से निकलकर मुंबई फिल्म इंडस्टी में बड़ा मुकाम हासिल किया है. उन्होंने फिल्म 'ये धरती हमारी' की खासियत बताई. उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज की समस्या और संघर्ष को जिस तरीके से दर्शाया गया है, वो इस फिल्म को खास बनाती है. इसी सब्जेक्ट पर तेलुगू भाषा में एर्रा सैंयम नाम से फिल्म रिलीज हुई थी, जो करीब एक साल तक फिल्मी पर्दे पर छाई हुई थी. आपको बता दें कि नवाब आरज़ू ने अबतक 109 फिल्मों में गाने लिखे हैं. करीब दो सौ सीरियल के टाइटल लिखे हैं. करीब 30 फिल्मों में स्क्रीन प्ले और डायलॉग भी लिखे हैं. सुपर हिट फिल्म बाजीगर का टाइटल सॉग और महेश भट्ट की फिल्म साथी का मशहूर गीत 'हुई आंख नम और ये दिल मुस्कुराया' के बोल उन्हीं ने लिखे हैं, जिसे आज भी लोग गुनगुनाते हैं.

साउथ में सूरत नहीं टैलेंट को मिलता है कद्र - अली खान

फिल्म ये धरती हमारी में विलेन की भूमिका टीनू आनंद के साथ अली खान ने निभाई है. अली खान मूल रूप से बिहार के गया जिला के शेरघाटी के रहने वाले हैं. अमिताभ बच्चन अभिनीत खुदा गवाह, सरफरोश, मां तूझे सलाम, कोहराम, इंडियन, अली बाबा चालीस चोर जैसी करीब डेढ़ सौ से ज्यादा फिल्मों में बतौर विलेन किरदार निभाने वाले अली खान ने फिल्म निर्माता आर.नारायण मूर्ति की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि आदिवासी और दलित पर शोषण और संघर्ष को इस फिल्म में बेहतरीन तरीके से पेश किया गया है. मुख्य किरदार खुद आर.नारायण मूर्ति ने निभाई है. उन्होंने कहा कि साउथ में सूरत नहीं टैलेंट को कद्र मिलता है.

फिल्म के बारे में जानकारी देते फिल्म निर्माता और कलाकार (Etv Bharat)

फिल्म में एसपी बने हैं रांची के सैयद फुरकान अहमद

फिल्म ये धरती हमारी में एसपी के किरदार में सैयद फुरकान अहमद दिखाई देने वाले हैं. सैयद फुरकान अहमद मूल रूप से रांची के रहने वाले हैं. वे पिछले 40 वर्षों से फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई शो किए हैं. इस फिल्म में उन्होंने पुलिस अधीक्षक की भूमिका निभाई है. उन्होंने बताया कि आर.नारायण मूर्ति जी ने दबे कुचले समाज के खिलाफ होने वाले शोषण को बेहतरीन तरीके पेश किया है. एक ईमानदार एसपी के रूप में इन्होंने भ्रष्ट और शोषकों के खिलाफ कानून का इस्तेमाल किया है. आदिवासियों के हक की रक्षा की है.

फिल्म से जुड़े लोगों के बारे में

इस फिल्म के प्रोड्यूसर सी.एच.पद्मावति हैं. स्टोरी आर.नारायण मूर्ति ने लिखी है. स्क्रीन प्ले और डायरेक्शन के साथ मुख्य भूमिका भी इन्होंने ही निभाई है. तिरुमला तिरुपति वेंकटेश्वरा के बैनर तले यह फिल्म बनी है. मुंबई फिल्म इंडस्ट्री में चर्चित झारखंड निवासी नवाब आरजू ने फिल्म का डायलॉग लिखा है. टीनू आनंद, पेंटल, सैयद फुरकान अहमद , निशा परलोकर ने अलग-अलग किरदार निभाए हैं. फिल्म की शूटिंग महाराष्ट्र में हुई है. वंदे मातरम श्रीनिवास ने म्यूजिक दी है. जबकि उदित नारायण, कुमार सानू, विनोद राठौड़ और अल्का याज्ञनिक ने अपने सुरों से इस फिल्म के गीतों को सजाया है. फिल्म की एडिटिंग मोहन रामाराव और फोटोग्राफी डी. वीराराजू ने की है.

यह भी पढ़ें:

आदिवासियों को उनका अधिकार बताएगी फिल्म 'ये धरती हमारी', निर्माता आर. नारायण मूर्ति से ईटीवी भारत की खास बातचीत

Nagpuri Film Nasoor: नागपुरी फिल्म नासूर हुई ब्लॉकबस्टर, तीसरे हफ्ते भी धूम मचाने को तैयार

Exclusive: डायन प्रथा पर बनी फिल्म नासूर की सफलता पर बोले डायरेक्टर- स्टोरी अच्छी होगी तो चलेगी जरूर, सरकार से की रिजर्वेशन की मांग

Last Updated : Feb 8, 2025, 12:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details