फाइटर X रिएक्शन : दर्शकों को कैसी लग रही ऋतिक-दीपिका की जोड़ी की पहली फिल्म, यहां जानें - Hrithik Roshan and Deepika Padukone
Fighter X Reaction : आज 25 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म फाइटर को लेकर सोशल मीडिया पर हल्ला मच गया है. दर्शकों को ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फ्रेश जोड़ी की पहली फिल्म कैसी लग रही है, सोशल मीडिया पर बता रहे हैं.
मुंबई :सुपरहीरो ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फ्रेश जोड़ी की पहली फिल्म फाइटर आज 25 जनवरी को देश और दुनियाभर के सिनेमाघरों में चल पड़ी है. ऋतिक और दीपिका को पहली बार साथ में देखने के लिए एक्साइटेड फैंस का इंतजार अब खत्म हो चुका है. फाइटर अपने ओनपिंग डे के लिए लाखों एडवांस टिकटें सेल कर चुकी हैं. ऐसे में फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा-खासा कलेक्शन कर लेगी.
फाइटर की खास बात यह है कि इसे शाहरुख खान के साथ ब्लॉकबस्टर फिल्म करने वाले डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने बनाया है. ऐसे में दर्शकों के पास फाइटर को देखने की एक बड़ी वजह यह भी है. अब जैसा कि फिल्म थिएटर में चल रही है तो इस पर अब ऋतिक-दीपिका के फैंस ने सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन देना शुरू कर दिया है.
जी हां, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर फाइटर देख रहे फैंस ने अपने रिएक्शन देने शुरू कर दिये हैं. फिल्म का पहला शो आज 25 जनवरी को सुबह 10 बजे से शुरू हुआ है. वहीं, फिल्म शुरू होने के कुछ देर बाद ही दर्शकों ने फिल्म को सोशल मीडिया पर रेटिंग देना शुरू कर दिया है. कई दर्शकों को फिल्म शुरू से अमेज कर रही है तो कई अभी भी फिल्म में किक ढूंढ रहे हैं.
फाइटर को कई दर्शकों ने मास्टरपीस तो वहीं कईयों ने फिल्म वॉर की ऋतिक और सिद्धार्थ आनंद की जोड़ी को फिर से हिट बताया है. फिल्म में ऋतिक रोशन की एंट्री को भी धांसू बताया है, जिसमें एक्टर एक फाइटर जेट से बाहर आते दिख रहे हैं.
फिल्म की पहले दिन की कमाई की बात करें तो फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट के अनुसार 25 से 30 करोड़ कमा रही है. ऋतिक रोशन और दीपिका का पादुकोण की फिल्म बीती 12 जनवरी को रिलीज हुई महेश बाबू की फिल्म गुंटूर कारम की ओपनिंग डे (58 करोड़) का रिकॉर्ड तोड़ पाती है या नहीं, देखना होगा.