हैदराबाद :बॉलीवुड के सुपरहीरो ऋतिक रोशन और हार्ड वर्किंग एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी एक्शन और देशभक्ति से लबरेज फिल्म फाइटर से चर्चा में हैं. फिल्म को रिलीज होने में अब दो दिन बचे हैं. ऐसे में फिल्म की स्टार कास्ट फिल्म के प्रमोशन में जुट चुकी है. फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद, लीड एक्टर्स ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर को फिल्म प्रमोशन पर फुल ऑफ स्टाइलिश में लुक में देखा जा रहा है. इस बीच नजर डालेंगे इंडियन सिनेमा की पहली एरियल एक्शन फिल्म फाइटर के बॉक्स ऑफिस पर अनुमानित डे 1 की कमाई. अब तक एडवांस बुकिंग में हुई कितनी कमाई?. वर्ल्डवाइ़ड कितनी स्क्रीन पर रिलीज होगी फिल्म?. फाइटर का रनटाइम और फिल्म को सेंसर बोर्ड ने दिया कौन सा सर्टिफिकेट
फाइटर की एडवांस बुकिंग की सेल
सैकनिल्क की रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2D (हिंदी) के 4119 शोज के लिए फिल्म की अब तक 50,093, 3D (हिंदी) के 4880 शोज के लिए लिए 68709, आईमैक्स 3D (हिंदी) के 117 शो के लिए 6422, 4DX 3D के 109 शो के लिए 1761 टिकट सेल हो चुकी हैं. सबसे ज्यादा टिकट महाराष्ट्र में सेल हुई हैं. महाराष्ट्र में 93.1 लाख टिकट बिक चुकी हैं. इसके बाद दिल्ली (83.52 लाख), तेलंगाना (59.32 लाख), कर्नाटक (58.08 लाख) टिकट सेल हो चुकी हैं.
फाइटर अबतक 9225 शो के लिए 1,26,958 टिकट सेल कर चुका है, जिससे उसकी कुल कमाई 4,05,90,325 रुपये हो गई है. बता दें, बीते दिन फिल्म केंद्रीय प्रमाणन बोर्ड ने फिल्म से कुछ इंटीमेंट सीन पर कैंची चलाकर इसे यू/अ सर्टिफिकेट दिया है.
वहीं, वर्ल्डवाइड ताजा आंकड़ों की बात करें तो फाइटर ने एडवांस बुकिंग में वर्ल्डवाइड ग्रॉस 7.75 करोड़ की कमाई कर ली है. वहीं, इसमें ओवरसीज का आंकड़ा 4.1 करोड़ रुपये का बताया जा रहा है.
फाइटर का डे 1 कलेक्शन
फाइटर की एडवांस बुकिंग आंकड़ों को ध्यान में रखकर इसकी पहले दिन की कमाई की कमाई का अनुमान लगाया जा चुका है. पॉपुलर फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श की मानें तो, फिल्म डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे पर 25 से 30 करोड़ रुपये के बीच कलेक्शन करती दिख रही है. वहीं, कहा जा रहा है कि मंगलवार के बाद फिल्म की एडवांस बुकिंग सेल रफ्तार पकड़ेगी.
फाइटर की अन्य डिटेल्स