मुंबई :ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर एरियल एक्शन फिल्म फाइटर की रिलीज में अब बस दो दिन ही बचे हैं. फिल्म फाइटर आगामी 25 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होने जा रही है. वहीं, फिल्म को सेंसर बोर्ड से भी हरी झंडी मिल गई है. सेंसर बोर्ड ने फाइटर में चार कट लगाकर यू/अ सर्टिफिकेट दिया है. इधर, फिल्म एडवांस बुकिंग के मामले में करोड़ रुपये छाप रही है. फाइटर की एडवांस बुकिंग बीती 21 जनवरी की सुबह से शुरू हुई है. फिल्म ने दो दिनों में ए़डवांस बुकिंग से छप्पर फाड़ कमाई की है. आइए जानते हैं एडवांस बुकिंग मामले में फाइटर कितना कलेक्शन हो रहा है.
सैकनिल्क की रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2D (हिंदी) के 3771 शोज के लिए फिल्म की अब तक 45,226, 3D (हिंदी) के 4712 शोज के लिए लिए 60693, आईमैक्स 3D (हिंदी) के 117 शो के लिए 6000, 4DX 3D के 104 शो के लिए 1571 टिकट सेल हो चुकी हैं. सबसे ज्यादा टिकट महाराष्ट्र में सेल हुई हैं. महाराष्ट्र में 93.1 लाख टिकट बिक चुकी हैं. इसके बाद दिल्ली (83.52 लाख), तेलंगाना (59.32 लाख), कर्नाटक (58.08 लाख) टिकट सेल हो चुकी हैं.