दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'गेम चेंजर' का बॉक्स ऑफिस पर खेल बिगाड़ेगी 'फतेह', इतने सस्ते में मिल रही सोनू सूद की फिल्म की टिकट - GAME CHANGER VS FATEH

10 जनवरी को गेम चेंजर के साथ रिलीज हो रही सोनू सूद की फिल्म फतेह की टिकट सिर्फ इतने रुपये में मिल रही है.

Fateh Vs Game Changer
'गेम चेंजर' बनाम फतेह (film Posters)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Jan 9, 2025, 3:47 PM IST

Updated : Jan 9, 2025, 4:37 PM IST

हैदराबाद :इंडियन सिनेमा से कल यानि 10 जनवरी को दो बड़ी फिल्में गेम चेंजर और फतेह रिलीज होने जा रही हैं. दोनों ही फिल्में बुराई पर अच्छाई की जीत दर्शाएंगी. गेम चेंजर एक पॉलिटिकल एक्शन ड्रामा फिल्म है, तो वहीं, फतेह एक्शन क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जिसमें एक्शन के साथ-साथ रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल और साउथ फिल्म 'मार्को' टाइप मारकाट भी दिखेगी. दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस की दहलीज पर खड़ी हैं. गेम चेंजर भारी भरकम बजट में बनी फिल्म है, तो वहीं सोनू सूद की फिल्म एक एक लो बजट फिल्म है, लेकिन फतेह बॉक्स ऑफिस पर गेम चेंजर का खेल बिगाड़ सकती है.

फतेह की सस्ती टिकट

बता दें, तकरीबन 400 से 450 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म गेम चेंजर का हिंदी बॉक्स ऑफिस पर सोनू सूद की फिल्म फतेह से होगा. वहीं, सोनू सूद ने फिल्म फतेह को देश के नाम कर दिया और ओपनिंग डे पर ही फिल्म की टिकट का दाम 99 रुपये कर दिया है. ऐसे में फतेह को देखने के लिए थिएटर्स में भारी भीड़ जुट सकती है. इधर, गेम चेंजर ने ए़डवांस बुकिंग में भारत में 5,13,235 टिकट सेल कर 27 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. इधर, फतेह ने एडवांस बुकिंग की जगह फिल्म की टिकट का दाम ही 99 रुपये कर दिया है. ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि गेम चेंजर की हिंदी पट्टी की कमाई पर बड़ा असर देखने को मिल सकता है.

बता दें, फतेह को खुद सोनू सूद ने डायरेक्ट किया है. यह पहली बार है, जब सोनू सूद ने कोई फिल्म डायरेक्ट की है. सोनू सूद लंबे अरसे बाद किसी फिल्म में बतौर एक्टर दिख रहे हैं. सोनू सूद को पिछली बार बॉलीवुड फिल्म पृथ्वीराज सम्राट (2022) में देखा गया था. वहीं, साल 2023 में रिलीज हुई कन्नड़ फिल्म श्रीमंता में देखा गया था. वहीं, बात करें राम चरण की तो एक्टर ने पिछली बार ऑस्कर विनिंग फिल्म आरआरआर में काम किया था.

Last Updated : Jan 9, 2025, 4:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details