मुंबई :फरहान अख्तर और एक्सेल एंटरटेनमेंट की फिल्म 'डॉन 3' पर ताजा अपडेट आया है. डॉन 3 में रणवीर सिंह की एंट्री होने के बाद से यह चर्चा में हैं और खबरें थी कि डॉन 3 बंद हो रही है. इसकी वजह फिल्म में शाहरुख खान की बजाय रणवीर सिंह का होना था. खैर, अब सभी अटकलों पर विराम लगने जा रहा है. गौरतलब है कि फरहान अख्तर फिल्म डॉन 3 के लिए लंदन पहुंच चुके हैं. वहीं, यहां से वह जर्मनी भी जाएंगे. फिल्म डॉन 3 लंदन और जर्मनी में शूट होने जा रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्मिंग शुरू हो गई है. फिल्म की शूटिंग लंदन और जर्मनी में होने जा रही है. यहां फरहान शूटिंग लोकेशन की तलाश में पहुंच चुके हैं. वहीं, फिल्म की टीम भी लंदन पहुंचने वाली है. फरहान अख्तर लंदन में फिल्म की शूटिंग लोकेशन की तलाश में गए हैं और डायरेक्टर जल्द ही लोकेशन की तलाश कर शूटिंग शुरू कर देंगे. रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म की शूटिंग अगस्त में शुरू होने जा रही है.
कब खत्म होगी शूटिंग ?