मुंबई : बॉलीवुड का स्टार कपल फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर अपनी शादी की सालगिरह सेलिब्रेट कर रहे हैं. फरहान और शिबानी ने 19 फरवरी 2022 को प्राइवेट सेरेमनी में शादी रचाई थी. इस शादी में ऋतिक रोशन समेत कई स्टार्स आए थे. वहीं, आज कपल ने अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें शेयर कर एक-दूजे को शादी की सालगिरह की मुबारकबाद दी है.
शिबानी का प्यार भरा पोस्ट
पहले शिबानी ने अपने स्टार हसबैंड फरहान अख्तर संग एक खूबसूरत तस्वीर शेयर कर शादी की सालगिरह की मुबारकबाद दी. इस पोस्ट के साथ शिबानी ने लिखा है, 6 और 2 सिर्फ और आप, मैं तुम्हें प्यार करती हूं फरहान. बता दें, कपल की शादी 2 साल और इनकी रिलेशनशिप के 6 साल हो गये हैं.