14 साल बाद बॉलीवुड में एंट्री को तैयार ये एक्टर, फिल्म की शूटिंग खत्म, अक्षय कुमार संग करेगा धमाका - Fardeen Khan - FARDEEN KHAN
Fardeen Khan : बॉलीवुड के हैंडसम एक्टर फरदीन खान पूरे 14 साल बाद बॉलीवुड में आ रहे हैं. एक्टर अक्षय कुमार की इस फिल्म से बॉलीवुड में धमाका करने की फिराक में हैं.
हैदराबाद : 'जानशीन' फेम एक्टर फरदीन खान ने एक बार फिर बॉलीवुड में उतरने की तैयारी कर ली है. फरदीन खान ने अपने बॉलीवुड कमबैक के लिए अपनी फिटनेस पर काम किया और फिर अपने नए लुक से फैंस को चौंका दिया. अब पूरे 14 साल बाद फरदीन खान फिल्म इंडस्ट्री में कमबैक करने जा रहे हैं. फरदीन खान एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म 'खेल खेल में' में नजर आएंगे. इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और फिल्म की पूरी स्टारकास्ट भी सामने आ चुकी है. फरदीन खान को पिछली बार फिल्म 'दूल्हा मिल गया' (2010) में देखा गया था.
'खेल खेल में' की स्टारकास्ट
बता दें, अक्षय कुमार और तापसी पन्नू स्टारर फिल्म 'खेल खेल' में वाणी कपूर, पंजाबी सिंगर और एक्टर एमी वर्क, आदित्य सील और प्रज्ञा जायसवाल अहम रोल में होंगे. इस फिल्म मुदस्सर अजीज ने लिखी और इसे डायरेक्ट भी किया है. टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, विपुल शाह, अश्विन वर्दे, राजेश बहल, शशि सिन्हा और अजय राय ने इसके निर्माता है. फिलहाल फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा नहीं किया गया है.
फरदीन खान के बारे में
फरदीन खान ने साल 1998 में फिल्म प्रेम अग्न से बॉलीवुड में एंट्री की थी. इसके बाद वह जंगल, प्यार तूने क्या किया, लव के लिए कुछ भी करेगा, हम हो गए आपके, कितने दूर कितने पास, कुछ तुम कहो कुछ हम, ओम जय जगदीश, खुशी, भूत, जानशीन, देव, फिदा, नो एंट्री, शादी नंबर 1, एक खिलाड़ी एक हसीना, प्यारे मोहन, आर्यन, जस्ट मैरिड, है बेबी, डार्लिंग, जय वीरू, लाइफ पार्टनर, एसिड फैक्ट्री, ऑल द बेस्ट और दूल्हा मिल गया में काम किया था. इसके 14 साल बाद वह फिर से बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. वहीं, फिल्म विस्फोट में बतौर एक्टर नजर आएंगे. इस फिल्म पर काम चल रहा है.