दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: फराह खान की मां का निधन, सलमान खान के पिता समेत श्रद्धांजलि देने कोरियोग्राफर के घर उमड़े कई स्टार्स - Farah Khan Mother Demise - FARAH KHAN MOTHER DEMISE

Farah Khan Mother Demise : बॉलीवुड की पॉपुलर कोरियोग्राफर और शाहरुख खान की फिल्म ओम शांति ओम की डायरेक्टर फराह खान की मां का आज 26 जुलाई को निधन हो गया है. इधर, कोरियोग्राफर की मां को श्रद्धांजलि देने और उनके अंतिम दर्शन के लिए बॉलीवुड स्टार्स उनके घर जुट रहे हैं.

Farah Khan Mother Demise
फराह खान की मां का निधन (ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 26, 2024, 5:15 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड गलियारे में एक बार फिर मातम छा गया है. आज 26 जुलाई को मशहूर कोरियोग्राफर और फिल्म डायरेक्टर फराह खान की मां मेनका का उम्र संबंधी बीमारी के चलते निधन हो गया है. ऐसे में कई बॉलीवुड स्टार्स फराह खान के घर उनकी मां को श्रद्धांजलि देने पहुंच रहे हैं. बता दें, फराह खान ने हाल ही में अपनी मां को उनके जन्मदिन पर विश कर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था. वहीं, बर्थडे सेलिब्रेशन के दो हफ्तों बाद ही उनकी मां चल बसीं.

इधर, मुंबई में उनके घर अब बॉलीवुड स्टार्स उनकी मां के अंतिम दर्शन करने पहुंच रहे हैं. इसमें सलमान खान के पिता सलीम खान, फरदीन खान, नीलम कोठारी, सुहैल खान की पूर्व पत्नी सीमा सजदेह और रानी मुखर्जी कोरियोग्राफर के घर पहुंच चुकी हैं. वहीं, टीवी होस्ट और एक्टर मनीष पॉल को भी फराह खान के घर मायूस देखा गया है. बिग बॉस कंटेस्टेंट शिव ठाकरे, एक्टर संजय कपूर भी यहां पहुंच चुके हैं.

फराह खान ने दो हफ्ते पहले मनाया था मां का बर्थडे

बता दें, फराह खान ने बीती 12 जुलाई को अपनी मां मेनका इरानी का बर्थडे सेलिब्रेट किया था. वहीं, फराह खान ने भाई साजिद खान ने भी मां और बहन के साथ एक तस्वीर शेयर कर अपनी मां को जन्मदिन विश किया था. फराह खान ने बीती 12 जुलाई को अपनी मां के साथ उन्हें जन्मदिन विश करते हुए एक तस्वीर शेयर की थी.

इस तस्वीर को शेयर कर फराह खान ने लिखा था, हम सभी अपनी मां को हल्के में लेते हैं...खासकर मैं!, बीते महीने इस बात का खुलासा हो गया है कि मैं अपनी मां को कितना प्यार करती हूं, मैंने अपनी लाइफ में उनसे मजबूत और बहादुर औरत नहीं देखी, कई सर्जरी होने के बाद भी उनका सेंस ऑफ ह्यूमर कमाल है, हैप्पी बर्थडे मां, आज का दिन अच्छा है कि तुम वापस आईं, आपसे दोबारा लड़ने का इंतजार नहीं कर सकती, आई लव यू मां'.

ये भी पढे़ं :

टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार की चचेरी बहन का निधन, 20 की उम्र में कैंसर से तोड़ा दम - Bhushan Kumar

WATCH: तिशा कुमार का अंतिम संस्कार, नम आंखों से अंतिम विदाई देने पहुंच रहे स्टार्स - Tisha Kumar Demise

ABOUT THE AUTHOR

...view details