मुंबई : बॉलीवुड गलियारे में एक बार फिर मातम छा गया है. आज 26 जुलाई को मशहूर कोरियोग्राफर और फिल्म डायरेक्टर फराह खान की मां मेनका का उम्र संबंधी बीमारी के चलते निधन हो गया है. ऐसे में कई बॉलीवुड स्टार्स फराह खान के घर उनकी मां को श्रद्धांजलि देने पहुंच रहे हैं. बता दें, फराह खान ने हाल ही में अपनी मां को उनके जन्मदिन पर विश कर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था. वहीं, बर्थडे सेलिब्रेशन के दो हफ्तों बाद ही उनकी मां चल बसीं.
इधर, मुंबई में उनके घर अब बॉलीवुड स्टार्स उनकी मां के अंतिम दर्शन करने पहुंच रहे हैं. इसमें सलमान खान के पिता सलीम खान, फरदीन खान, नीलम कोठारी, सुहैल खान की पूर्व पत्नी सीमा सजदेह और रानी मुखर्जी कोरियोग्राफर के घर पहुंच चुकी हैं. वहीं, टीवी होस्ट और एक्टर मनीष पॉल को भी फराह खान के घर मायूस देखा गया है. बिग बॉस कंटेस्टेंट शिव ठाकरे, एक्टर संजय कपूर भी यहां पहुंच चुके हैं.
फराह खान ने दो हफ्ते पहले मनाया था मां का बर्थडे
बता दें, फराह खान ने बीती 12 जुलाई को अपनी मां मेनका इरानी का बर्थडे सेलिब्रेट किया था. वहीं, फराह खान ने भाई साजिद खान ने भी मां और बहन के साथ एक तस्वीर शेयर कर अपनी मां को जन्मदिन विश किया था. फराह खान ने बीती 12 जुलाई को अपनी मां के साथ उन्हें जन्मदिन विश करते हुए एक तस्वीर शेयर की थी.