मुंबई:मोस्ट अवेटेड सीरीज फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स सीजन 3 का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. जो ढेर सारे ड्रामा और एंटरटेनमेंट से भरपूर है. इस बार सरप्राइज पैकेज के रूप में रणबीर कपूर और सैफ अली खान भी शो में तड़का लगाने के लिए तैयार हैं. ट्रेलर की हाईलाइट्स में रणबीर कपूर की अपनी बहन रिद्धिमा कपूर साहनी पर किया गया कमेंट है.
ड्रामा और एंटरटेनमेंट से भरपूर है ट्रेलर
3 मिनट के ट्रेलर की शुरुआत सैफ अली खान की एंट्री से होती है. वे कहते हैं, 'मैं आपको दो शहरों की कहानी सुनाता हूं'. इस सीजन में नीलम कोठारी, महीप कपूर, भावना पांडे और सीमा किरण सजदेह, जो पहले दो सीजन का हिस्सा थीं, मुंबई की तरफ हैं. वहीं रिद्धिमा कपूर साहनी, कल्याणी साहा चावला और शालिनी पासी दिल्ली की टीम से हैं. रिद्धिमा के बारे में बात करते हुए रणबीर कपूर कहते हैं- रिद्धिमा वाकई सब कुछ बिगाड़ने वाली है. ट्रेलर में मुंबई और दिल्ली की टीम के बीच टकराव की झलक देखने को मिलती है.