दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'फैबुलस लाइव बनाम बॉलीवुड वाइव्स 3' का ट्रेलर रिलीज, खुशी कपूर ने रखी बॉयफ्रेंड की डिमांड, रणबीर-सैफ ने लगाया तड़का - FABULOUS LIVES VS BOLLYWOOD WIVES 3

Fabulous Lives Vs Bollywood Wives सीजन 3 का ट्रेलर रिलीज हो गया है. जिसमें इस बार रणबीर और सैफ ने स्पेशल अपीयरेंस किया है.

Fabulous Lives Vs Bollywood Wives season 3
फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स सीजन 3 (Show Poster)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Oct 9, 2024, 4:01 PM IST

मुंबई:मोस्ट अवेटेड सीरीज फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स सीजन 3 का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. जो ढेर सारे ड्रामा और एंटरटेनमेंट से भरपूर है. इस बार सरप्राइज पैकेज के रूप में रणबीर कपूर और सैफ अली खान भी शो में तड़का लगाने के लिए तैयार हैं. ट्रेलर की हाईलाइट्स में रणबीर कपूर की अपनी बहन रिद्धिमा कपूर साहनी पर किया गया कमेंट है.

ड्रामा और एंटरटेनमेंट से भरपूर है ट्रेलर

3 मिनट के ट्रेलर की शुरुआत सैफ अली खान की एंट्री से होती है. वे कहते हैं, 'मैं आपको दो शहरों की कहानी सुनाता हूं'. इस सीजन में नीलम कोठारी, महीप कपूर, भावना पांडे और सीमा किरण सजदेह, जो पहले दो सीजन का हिस्सा थीं, मुंबई की तरफ हैं. वहीं रिद्धिमा कपूर साहनी, कल्याणी साहा चावला और शालिनी पासी दिल्ली की टीम से हैं. रिद्धिमा के बारे में बात करते हुए रणबीर कपूर कहते हैं- रिद्धिमा वाकई सब कुछ बिगाड़ने वाली है. ट्रेलर में मुंबई और दिल्ली की टीम के बीच टकराव की झलक देखने को मिलती है.

इन हस्तियों की भी दिखी झलक

ट्रेलर में गौरी खान, करण जौहर, संजय कपूर, समीर सोनी, चंकी पांडे, ओरी, शनाया कपूर, खुशी कपूर, अनन्या पांडे, निर्वाण खान, एकता आर कपूर और नीतू कपूर भी स्पेशल अपीयरेंस में हैं. पहले दो सीजन का नाम फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स था. तीसरे सीजन में इसका नाम फैबुलस लाइव्स बनाम बॉलीवुड वाइव्स, 18 अक्टूबर, 2024 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है. अपने इंस्टाग्राम पर ट्रेलर शेयर करते हुए, फिल्म मेकर करण जौहर ने कहा- इस सीजन में मुंबई और दिल्ली के बीच शानदार मुकाबला होगा. फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स, 18 अक्टूबर को आ रहा है सिर्फ नेटफ्लिक्स पर.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details