ETV Bharat / entertainment

'बिग बॉस 18' का पहला नॉमिनेशन, कंटेस्टेंट्स में हुई तू तू-मैं मैं, जाने किस पर लटक सकती है तलवार ? - BIGG BOSS 18 FIRST NOMINATION

'बिग बॉस 18' में पहले नॉमिनेशन राउंड के लिए टीम तैयार है. पहले नॉमिनेशन में कंटेस्टेंट के बीच तू तू-मैं मैं देखने को मिला है.

Bigg Boss 18
'बिग बॉस 18' पोस्टर (ANI)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Oct 9, 2024, 1:15 PM IST

हैदराबाद: 'बिग बॉस' सीजन 18 काफी एंटरटेनिंग हैं. 6 अक्टूबर से शुरू हुए इस रियलिटी शो को दर्शकों से काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. अब बिग बॉस 18 का पहला नॉमिनेशन होने जा रहा है. इसके लिए कंटेस्टेंट के बीच दो टीम बनाई गई है, जो अपनी टीम के सदस्यों को सुरक्षित करते हुए अपने विपरित टीम के सदस्यों को नॉमिनेट करेगी.

आज, 9 अक्टूबर को बिग बॉस के मेकर्स ने शो का लेटेस्ट प्रोमो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपलोड किया है. प्रोमो में बिग बॉस हाउस में होने वाले पहले नॉमिनेशन राउंड की झलक दिखाई गई है. इसे शेयर करते हुए मेकर्स ने नॉमिनेशन के बारे में अपडेट देते हुए लिखा है, 'एक तरफ गुणरत्न वर्सेस करण तो दूसरी तरफ चाहत वर्सेस विवियन-. सीजन के पहले ही नॉमिनेशन में हुआ तांडव का मीटर गर्म'.

कैसा है 'बिग बॉस 18' के पहले नॉमिनेशन का प्रोमो?
प्रोमो की शुरुआत बिग बॉस के अनाउंसमेंट से होता, जो घर के कंटेस्टेंट्स को इस सीजन के पहले नॉमिनेशन के बारे में बताते हैं. प्रोमो में एक बोर्ड दिखाया जाता है, जिसमें 18 कंटेस्टेंट्स की तस्वीरें लगी हुई है. वहीं बोर्ड के टॉप पर 'मौत का फरमान' लिखा हुआ है.

चाहत वर्सेस विवियन-गुणरत्न वर्सेस करण
क्लिप में नॉमिनेट होने वाले सदस्यों पर वहां मौजूद शख्स, जो अपना चेहरा काले कपड़े से ढका हुआ है, तीर से निशाना साधेते नजर आ रहा है. इस बीच करणवीर मेहरा का गुणरत्न के साथ बहस छिड़ जाती है. वहीं दूसरी ओर चाहत और विवियन तू तू-मैं मैं पर उतर आते हैं. प्रोमो से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस सीजन का पहला नॉमिनेशन काफी धमाकेदार होने वाला है.

'बिग बॉस 18' कंटेस्टेंट्स
इस साल 'बिग बॉस' में 18 कंटेस्टेंट्स के साथ गधराज को घर में एंट्री दी गई, जो शो को टीआरपी देने में मदद करेगी. ईशा सिंह, करणवीर मेहरा, शिल्पा शिरोडकर, नायरा बनर्जी, श्रुतिका अर्जुन राज, अविनाश मिश्रा, विवियन डीसेना, शहजादा धामी, सारा अरफीन खान, गुणरत्न, अरफीन खान, मुस्कान बामने, रजत दलाल, चाहत पांडे, ऐलिस कौशिक, हेमा शर्मा उर्फ ​​विरल भाभी, तजिंदर बग्गा और चुम दरंग कंटेस्टेंट्स के तौर पर शो में शामिल हुए हैं. सलमान खान का यह रियलिटी शो कलर्स टीवी और जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हो रहा है.

यह भी पढ़ें:

हैदराबाद: 'बिग बॉस' सीजन 18 काफी एंटरटेनिंग हैं. 6 अक्टूबर से शुरू हुए इस रियलिटी शो को दर्शकों से काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. अब बिग बॉस 18 का पहला नॉमिनेशन होने जा रहा है. इसके लिए कंटेस्टेंट के बीच दो टीम बनाई गई है, जो अपनी टीम के सदस्यों को सुरक्षित करते हुए अपने विपरित टीम के सदस्यों को नॉमिनेट करेगी.

आज, 9 अक्टूबर को बिग बॉस के मेकर्स ने शो का लेटेस्ट प्रोमो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपलोड किया है. प्रोमो में बिग बॉस हाउस में होने वाले पहले नॉमिनेशन राउंड की झलक दिखाई गई है. इसे शेयर करते हुए मेकर्स ने नॉमिनेशन के बारे में अपडेट देते हुए लिखा है, 'एक तरफ गुणरत्न वर्सेस करण तो दूसरी तरफ चाहत वर्सेस विवियन-. सीजन के पहले ही नॉमिनेशन में हुआ तांडव का मीटर गर्म'.

कैसा है 'बिग बॉस 18' के पहले नॉमिनेशन का प्रोमो?
प्रोमो की शुरुआत बिग बॉस के अनाउंसमेंट से होता, जो घर के कंटेस्टेंट्स को इस सीजन के पहले नॉमिनेशन के बारे में बताते हैं. प्रोमो में एक बोर्ड दिखाया जाता है, जिसमें 18 कंटेस्टेंट्स की तस्वीरें लगी हुई है. वहीं बोर्ड के टॉप पर 'मौत का फरमान' लिखा हुआ है.

चाहत वर्सेस विवियन-गुणरत्न वर्सेस करण
क्लिप में नॉमिनेट होने वाले सदस्यों पर वहां मौजूद शख्स, जो अपना चेहरा काले कपड़े से ढका हुआ है, तीर से निशाना साधेते नजर आ रहा है. इस बीच करणवीर मेहरा का गुणरत्न के साथ बहस छिड़ जाती है. वहीं दूसरी ओर चाहत और विवियन तू तू-मैं मैं पर उतर आते हैं. प्रोमो से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस सीजन का पहला नॉमिनेशन काफी धमाकेदार होने वाला है.

'बिग बॉस 18' कंटेस्टेंट्स
इस साल 'बिग बॉस' में 18 कंटेस्टेंट्स के साथ गधराज को घर में एंट्री दी गई, जो शो को टीआरपी देने में मदद करेगी. ईशा सिंह, करणवीर मेहरा, शिल्पा शिरोडकर, नायरा बनर्जी, श्रुतिका अर्जुन राज, अविनाश मिश्रा, विवियन डीसेना, शहजादा धामी, सारा अरफीन खान, गुणरत्न, अरफीन खान, मुस्कान बामने, रजत दलाल, चाहत पांडे, ऐलिस कौशिक, हेमा शर्मा उर्फ ​​विरल भाभी, तजिंदर बग्गा और चुम दरंग कंटेस्टेंट्स के तौर पर शो में शामिल हुए हैं. सलमान खान का यह रियलिटी शो कलर्स टीवी और जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हो रहा है.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.