हैदराबाद:साल 2024 खत्म होने जा रहा है. साल 2024 में अपने 15 दिन पूरे कर लिए हैं और अब 15 दिन और बचे बची है. एंटरटेनमेंट और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के लिहाज से साल 2023 की तरह साल 2024 भी सही साबित हुआ है. मौजूदा साल की में कई बड़ी फिल्में रिलीज हुईं, जिसमें हनुमैन, फाइटर, कल्कि 2898 एडी, देवरा पार्ट 1, स्त्री 2, भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन शामिल हैं. फिलहाल साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2 द रूल' है, जो अभी भी बॉक्स ऑफिस पर रूल कर रही है. वहीं, जाते साल 2024 में कई बडे़ बजट की फिल्में भी रिलीज हुईं, जिन्होंने प्रोड्यूसर का पैसा डुबो दिया. आइए जानते हैं 250 करोड़ रुपये से ज्यादा के बजट में बनी बॉलीवुड और साउथ की फ्लॉप फिल्मों के बारे में. साथ ही देखेंगे साल 2024 में फ्लॉप होने वाली बलीवुड और साउथ फिल्मों की लिस्ट
- बॉलीवुड की 250 करोड़ी बजट फ्लॉप फिल्में
बड़े मियां छोटे मियां
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर मास एक्शन फिल्म बड़े मियां छोटे मियां को 350 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था. फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 59.17 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड 102.16 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया था. बड़े मियां छोटे मियां साल 2024 की महाफ्लॉप फिल्मों में शामिल है.
मैदान
अजय देवगन स्टारर स्पोर्ट्स फिल्म मैदान साल 2024 की सबसे ज्यादा घाटे में जाने वाली फिल्म बताई जा रही है. फिल्म को अमित रविंद्रनाथ ने डायरेक्ट किया थआा. बायोपिक मैदान का बजट 250 करोड़ रुपये है, जो मौजूदा साल के ईद के मौके पर रिलीज हुई थी. रिपोर्ट्स की मानें तो, मैदान ने पहले हफ्ते 28.35 करोड़ और दूसरे हफ्ते 10.25 करोड़ रुपये, वहीं फिल्म ने तीसरे हफ्ते 80 लाख रुपये कमाए थे. मैदान का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 68 करोड़ रुपये का है. वहीं, मैदान फ्लॉप होने से प्रोड्यूसर्स को तकरीबन 150 करोड़ रुपये से ज्यादा का घाटा हुआ
- बॉलीवुड की 2024 की लॉ बजट फ्लॉप फिल्में
क्रैक- (बजट- 80 करोड़ रु और कमाई- 12 करोड़ रु.)
जिगरा- (बजट- 80 करोड़ रु और कमाई- 23.60 करोड़ रु.)
खेल-खेल में- (बजट- 100 करोड़ रु और कमाई- 29.1 करोड़ रु.)
सरफिरा- (बजट- 100 करोड़ रु और कमाई- 32 करोड़ रु.)
मैरी क्रिसमस - (बजट- 60 करोड़ रु और कमाई- 12 करोड़ रु.)
द बकिंघम मर्डर्स - (बजट- 40 करोड़ रु और कमाई- 7.53 करोड़ रु.)
वेदा - (बजट- 60 करोड़ रु और कमाई- 25.93 करोड़ रु.)
योद्धा (बजट- 66 करोड़ रु और कमाई- 33 करोड़ रु.)
मिस्टर एंड मिसेज माही- (बजट- 40 करोड़ रु और कमाई- 49 करोड़ रु.)
ओरों में कहां दम था - (बजट- 100 करोड़ रु और कमाई- 12.91 करोड़ रु.)
- साउथ सिनेमा की 250 करोड़ी बजट फ्लॉप फिल्में