दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Viral Photos: इमरान हाशमी 'गुडाचारी 2' के सेट पर हुए चोटिल, गर्दन पर लगा गहरा घाव - EMRAAN HASHMI INJURED UPDATE

बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी हैदराबाद में चल रही 'गुडाचारी 2' की शूटिंग के दौरान चोटिल हो गए हैं. एक्टर के गर्दन में चोट लगी है.

Emraan Hashmi injured
इमरान हाशमी चोटिल (ANI)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Oct 8, 2024, 7:11 AM IST

हैदराबाद: बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी इन दिनों 'गुडाचारी 2' की शूटिंग के लिए हैदराबाद में है. बीते सोमवार, 7 अक्टूबर को खबर आई की 'गुडाचारी 2' के लिए एक्शन सीन करते समय इमरान हाशमी घायल हो गए. एक्टर के गर्दन में गर्दन में चोट लग गई है. इमरान की गर्दन पर गहरा घाव हो गया है. मंगलवार को उनके मुंबई वापस आने की उम्मीद है, यह जानकारी उनके बिजनेस एसोसिएट सनी खन्ना ने दी है.

इमरान हाशमी, जो हाल ही में गुडाचारी 2 की कास्ट में शामिल हुए हैं, को हैदराबाद में एक जबरदस्त एक्शन सीन की शूटिंग के दौरान गर्दन में चोट लग गई है. बताया जा रहा है कि इमरान जंप सीक्वेंस के दौरान घायल हो गए, जिससे उनकी गर्दन पर गहरी चोट लग गई. उनके गर्दन पर एक बड़ा-सा कट लगा है.

सोशल मीडिया पर एक्टर के चोटिल होने की भी तस्वीर वायरल हो रही. एक तस्वीर में इमरान की चोट दिखाई दे रही है, जिसमें उनके गर्दन के दाहिने तरफ एक कट दिखाई दे रहा है. फैंस उनके जल्द ठीक होने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. इमरान हाशमी हैदराबाद में फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं और इस घटना के बावजूद, किसी भी रिपोर्ट में प्रोडक्शन में किसी बड़ी देरी का संकेत नहीं दिया गया है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इरान हाशमी को यह चोट तब लगी जब वे डिमांडिंग स्टंट फिल्मा रहे थे. प्रोडक्शन सेट से एक सूत्र ने बताया, इमरान एक एक्शन सीन की शूटिंग कर रहे थे, तभी उनकी गर्दन में चोट लग गई. फिलहाल एक्टर का इलाज डॉक्टर की देखरेख में किया जा रहा है. इमरान हाशमी जल्द ही शूटिंग से शुरू कर सकते हैं.

'गुडाचारी 2' की बात करें तो इस फिल्म में इमरान के साथ अदिवी शेष भी हैं. फरवरी 2024 में, इमरान ने फैंस को खुशखबरी देते हुए पोस्टर शेयर किया था और इसे कैप्शन दिया, "सबसे बड़ी स्पाई फ्रैंचाइजी को एक ब्लॉकबस्टर एडिशन मिला. मिशन जी2 पर सवार होना. शूटिंग जारी है'. 'जी2' आदिवासी शेष की ब्लॉकबस्टर हिट तेलुगू फिल्म 'गुडाचारी' का सीक्वल है, जिसमें शोभिता धूलिपाला और जगपति बाबू भी मुख्य भूमिकाओं में थे.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details