लॉस एंजिल्स (अमेरिका): हॉलीवुड एक्ट्रेस एम्मा स्टोन ने फिल्म 'पुअर थिंग्स' में अपने शानदार एक्टिंग के लिए ऑस्कर 2024 में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड अपने नाम किया है. सात सालों में अपनी दूसरी ऑस्कर जीत दर्ज करते हुए एम्मा स्टोन स्टेज पर अवॉर्ड स्वीकार करते वक्त इमोशनल होती दिखीं. एम्मा ने एनेट बेनिंग (न्याद), लिली ग्लैडस्टोन (किलर्स ऑफ द फ्लावर मून), सैंड्रा हुल्लर (एनाटॉमी ऑफ ए फॉल), केरी मुलिगन (मेस्ट्रो) को पछाड़ते हुए बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड हासिल किया.
स्टेज पर अवॉर्ड स्वीकार करने के बाद स्टेन ने अपने स्पीच में कहा, 'दूसरी रात, मैं घबरा रही थी, जैसा कि आप देख सकते हैं, बहुत कुछ होता है कि शायद ऐसा कुछ हो सकता है और योर्गोस (लैंथिमोस) ने मुझसे कहा, प्लीज तुम खुद को इससे बाहर निकालों. और वह सही था, क्योंकि यह मेरे बारे में नहीं है. यह एक ऐसी टीम के बारे में है जो अपने सभी हिस्सों को एकजुट करके कुछ बड़ा बनाने के लिए एक साथ आई थी.' सभी 'पुअर थिंग्स' कलाकारों और क्रू मेंबर्स को श्रेय देने के बाद स्टोन ने अपने निर्देशक योर्गोस लैनथिमोस के लिए कुछ शब्द कहें. उन्होंने कहा, 'बेला बैक्सटर में जीवन भर के उपहार के लिए धन्यवाद.'