हैदराबाद:साउथ सुपरस्टार कमल हासन ने मुंबई में हो रही लोकसभा चुनाव 2024 की वोटिंग के बीच देशवासियों को बढ़ा प्रेरित और उत्साहित करने वाला संदेश पहुंचाया है. कमल हासन ने अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'हिंदुस्तानी 2' से अपना नया पोस्टर शेयर कर लोगों से अपील की है वह लोकसभा चुनाव में मतदान जरूर करें. कमल हासन ने तमिलनाडु में पहले ही अपने वोट का सदुपयोग कर लिया है और अब देशवासियों और अपने फैंस से अपील की है कि मतदान जरूर करें.
कमल हासन ने फिल्म इंडियन 2 या फिर कहे हिंदुस्तानी 2 से अपना वोटिंग करने का पोस्टर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर लिखा है, परिवर्तन का एक हिंदुस्तानी, एक वोट, एक आवाज, वोट करो जिम्मेदार बनो.
बता दें, इस पोस्टर में कमल हासन का ओल्ड लुक दिख रहा है और उनके बाएं हाथ की पहली फिंगर पर चुनाव की सिहायी रंग लगा है. यकीकन दिग्गज डायरेक्टर शंकर की फिल्म हिंदुस्तानी 2 में देश का भ्रष्टाचार और राजनीति का आधुनिक रूप देखने को मिल सकता है.
कब रिलीज होगी फिल्म ?
बता दें, शंकर और कमल हासन की हिट जोड़ी की फिल्म हिंदुस्तानी 2 की हाल ही में रिलीज डेट सामने आई है. फिल्म आगामी 12 जुलाई रिलीज होगी. यह एक पैन इंडिया फिल्म है, जो तमिल के साथ-साथ हिंदी में भी रिलीज होगी. बता दें, कमल हासन फिल्मों के साथ-साथ राजनीति में भी एक्टिव हैं और उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में भी दस्तक दी थी.
कमल हासन की क्षेत्रीय राजनीतिक पार्टी का नाम मक्कल नीधि मयैम है, जिसकी स्थापना 21 फरवरी 2018 को हुई थी. कमल हासन फिल्मों के साथ-साथ देश की राजनीति में भी पूरा भाग लेते हैं.