कोलकाता: प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल में राशन घोटाला मामले में पूछताछ के लिए लोकप्रिय एक्ट्रेस रितुपर्णा सेनगुप्ता को एक नया समन भेजा है. नए समन में सेनगुप्ता को अगले हफ्ते कोलकाता के साल्ट लेक स्थित ईडी दफ्तर में आने को कहा गया है. उन्हें बुधवार को ईडी की पूछताछ में उपस्थित होना था. लेकिन इसके बदले उन्होंने केंद्रीय एजेंसी को एक लेटर भेजा जिसमें उन्होंने कहा कि वो देश से बाहर हैं, इसलिए व्यक्तिगत रूप से पेश नहीं हो सकते.
हालांकि, लेटर में उन्होंने कहा कि वो जांच में पूरा सहयोग करने को तैयार हैं. उन्होंने ईडी को पूछताछ के लिए कोई बाद की तारीख बताने को कहा. सूत्रों ने बताया कि एक्ट्रेस से पत्र मिलने के बाद ईडी अधिकारियों ने उन्हें पूछताछ के लिए उचित समय देने का फैसला किया.