दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

लारेंस बिश्नोई के प्रिंट वाली टी-शर्ट देख भड़के सलमान खान के फैंस, कंपनी को बंद करनी पड़ी सेल - LAWRENCE BISHNOI

यह ऑनलाइन कंपनी लॉरेंस बिश्नोई के प्रिंट वाली टी-शर्ट सेल कर रही थी. वहीं, जब सलमान खान के फैंस भड़के तो स्टॉक बंद कर दिया.

Lawrence Bishnoi t shirts
लारेंस बिश्नोई के प्रिंट वाली टी-शर्ट (ANI)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Nov 5, 2024, 4:50 PM IST

Updated : Nov 5, 2024, 7:02 PM IST

हैदराबाद: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने वाले लॉरेंस बिश्नोई की पॉपुलैरिटी दिन ब दिन बढ़ती जा रही है. गुजरात की एक जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई का जलवा बाहर अभी तक बरकरार है. अब लॉरेंस बिश्नोई का नाम सोसाइटी में इतना फैल गया है कि अब उसके चेहरे वाली टी-शर्ट मार्किट में आ गई है. एक पॉपुलर ई-कॉमर्स साइट ने लॉरेंस बिश्नोई के प्रिंट वाली टी-शर्ट धड़ल्ले से बेच रही है. अब सोशल मीडिया पर लॉरेंस बिश्नोई की तस्वीर वाली टी-शर्ट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. वहीं, लॉरेंस बिश्नोई प्रिंट वाली टी-शर्ट बेचने पर इस ई-कॉमर्स साइट को बुरी तरह लताड़ लगी और अब इसने अपनी साइट से लॉरेंस बिश्नोई वाली टी-शर्ट को हटा लिया है.

फिल्ममेकर ने किया ई-कॉमर्स साइट का विरोध

दरअसल, फिल्ममेकर अलीशान जाफरी ने इस मुद्दे को उजागर किया. उन्होंने इसे भारत का लेटेस्ट ऑनलाइन कट्टरपंथ बताया'. जाफरी ने अपने एक्स हैंडल पर लॉरेंस बिश्नोई वाली टी-शर्ट का एक पोस्ट शेयर किया. इस टी-शर्ट पर लॉरेंस बिश्नोई के तस्वीर के साथ गैंगस्टर भी लिखा है. यह कुछ ई-कॉमर्स साइट पर 168 रुपये में सेल हो रही है. वहीं, अपने पोस्ट में जाफरी ने लिखा है, लोग गैंगस्टर की तस्वीर वाली टी-शर्ट सेल हो रही है, यह भारत में कट्टरपंथ का बड़ा उदाहरण है, ऐसे समय में जब एनाईए नौजवानों को गैंगस्टर बनने से रोक रही है, यहां सोशल मीडिया पर लोग गैंगस्टर को प्रमोट कर रहे हैं, '.

फिल्ममेकर ने अपनी रियल लाइफ का एक उदाहरण भी दिया, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे देवरिया के एक 15 साल के बच्चे ने गैंगस्टर से इंस्पायर होकर अपने ही दोस्त को मौत के घाट उतार दिया था. वहीं, देश की राजधानी दिल्ली में तीन नौजवानों ने अपना एक बदनाम गैंग बनाया और हत्या करने के प्लान बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल होने की कोशिश की.

भड़के लोग बोले- ऐसे तो देश बर्बाद हो जाएगा

वहीं, लॉरेंस बिश्नोई की गैंगस्टर टी-शर्ट पर लोग अब इस ई-कॉमर्स साइट को जमकर लताड़ लगा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, आपको शर्म आनी चाहिए'. एक ने लिखा है, तो आप गैंगस्टर्स को चाहते हैं और उन्हें बच्चों के बीच प्रमोट कर रहे हैं, इस साइट को बैन कर देना चाहिए'. एक और यूजर ने लिखा है, ऐसे तो इंडिया बर्बाद हो जाएगा'.

कौन हैं लॉरेंस बिश्नोई?

बता दें, लॉरेंस बिश्नोई गुजरात के साबरमती जेल में बंद हैं. इसने मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मौत की जिम्मेदारी ली है और अब यह काला हिरण की मौत के मामले में सलमान खान को लगातार जान से मारने की धमकी दे रहा है. मौजूदा साल की 14 अप्रैल को दिन सलमान खान के घर सुबह 5 बजे दो लड़कों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी, जोकि अब पुलिस की गिरफ्त में हैं.

वहीं, सलमान खान की सिक्योरिटी का मामला उस वक्त ज्यादा गरमा गया, जब एक्टर के खास दोस्त और राजनेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इसके बाद से सलमान खान को सुरक्षा कवच में रखा जा रहा है. इस बीच सलमान को बार-बार जान से मारने की धमकियां भी मिल रही हैं. साथ ही फिरौती की रकम में कभी 2 करोड़ रुपये तो कभी 5 करोड़ रुपये की मांग की जा रही है.

ये भी पढ़ें :

29 साल बाद सिनेमाघरों में री-रिलीज हो रही 'करण-अर्जुन', इस दिन फिर दिखेगी शाहरुख-सलमान की 90 के दशक की दोस्ती

सलमान खान को 'सिंघम अगेन' में कैमियो के बीच फिर मिली जान से मारने की धमकी, बोले- माफी मांगो या 5 करोड़ रु दो

Last Updated : Nov 5, 2024, 7:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details