दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

रकुल प्रीत सिंह-जैकी भगनानी के वेडिंग फंक्शन में डीजे गणेश का चलेगा जादू, धुन पर थिरकेंगे गेस्ट

Rakul Preet Singh-Jackky Bhagnani Wedding : गोवा में रकुल प्रीत सिंह-जैकी भगनानी के संगीत, मेहंदी और रिसेप्शन में डीजे गणेश अपने म्यूजिक की धुन छेड़ेंगे, जिसपर गेस्ट थिरकते नजर आएंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 20, 2024, 5:33 PM IST

मुंबई: रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी शादी के बंधन में बंधने को तैयार हैं. गोवा के खूबसूरत नजारों के बीच दोनों सात फेरे लेने को तैयार हैं. रकुल और जैकी की शादी में शामिल होने और जोड़े को विशेज देने के लिए उनके फ्रेंड्स गोवा के लिए उड़ान भर रहे हैं. भूमि पेडनेकर, रितेश देशमुख, आयुष्मान खुराना के साथ ही अन्य सितारे भी फंक्शन अटेंड करने के लिए गोवा पहुंच चुके हैं. इस बीच खबर है कि डीजे गणेश, रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी में म्यूजिक की धुन छेड़ेंगे.

बता दें कि इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी सेक्शन पर डीजे गणेश ने एक तस्वीर शेयर की है, जिस पर उन्होंने कैप्शन में लिखा जैसलमेर से गोवा. डीजे गणेश, सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी, रणदीप हुड्डा-लिन लैशराम, ऋचा चड्ढा और अली फजल की शादी में भी बजा चुके हैं. रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी कुछ दिनों में शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं. यह जोड़ा गोवा में 21 फरवरी को शादी करेगा, जिसके लिए होने वाली दुल्हन और होने वाले दूल्हे के साथ ही दोनों की फैमिली और फ्रेंड्स भी गोवा पहुंच चुके हैं.

ऐसे में रकुल और जैकी की शादी के पल-पल की अपडेट हम लेकर आ रहे हैं आपके लिए. लेटेस्ट जानकारी के अनुसार डीजे गणेश उनकी मेहंदी, संगीत और रिसेप्शन में प्रस्तुति देंगे. डीजे गणेश अपनी धुन पर सभी मेहमानों को डांस फ्लोर पर थिरकने के लिए जिम्मेदार कर देंगे. म्यूजिक फंक्शन (20 फरवरी) आज होना है. इसके साथ ही डीजे गणेश रकुल-जैकी की रिसेप्शन में भी परफॉर्म करेंगे.

यह भी पढ़ें:समंदर किनारे फूलों से सजा रकुल-जैकी की शादी का मंडप, वेडिंग वैन्यू की देखें कैसे हुई सजावट

ABOUT THE AUTHOR

...view details