दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Dil Luminati कॉन्सर्ट के लिए हैदराबाद पहुंचे दिलजीत दोसांझ, ऑटो से की सैर, सिंगर ने किया चारमीनार का दीदार - DILJIT DOSANJH

दिलजीत दोसांझ ने हैदराबाद में अपने कॉन्सर्ट से पहले चानमीनार समेत कई जगहों का दौरा किया है. यहां देखें वीडियो.

Diljit Dosanjh
दिलजीत दोसांझ (ANI)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Nov 14, 2024, 1:54 PM IST

हैदराबाद:पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ हैदराबाद में अपने दिल-लुमिनाती कॉन्सर्ट के लिए आज 13 नवंबर को पहुंच गए थे. हैदराबाद में दिलजीत का कॉन्सर्ट कल यानि 15 नवंबर को होने जा रहा है. वहीं, कॉन्सर्ट से पहले दिलजीत दोसांझ ने हैदराबाद घूमा. यहां दिलजीत दोसांज चार मीनार गए और

ऑटो की सवारी ली. वहीं, दिलजीत ने हैदराबाद में घूमने का वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इसमें दिलजीत को हैदराबाद घूमते हुए और यहां के खूबसूरत नजारों का लुत्फ उठाते हुए देखा जा रहा है.

बता दें, दिलजीत दोसांझ अपने वर्ल्डटूर कॉन्सर्ट पर हैं. इससे पहले वह जयपुर और दिल्ली में कॉन्सर्ट करके आए हैं. वहीं, पंजाबी स्टार का यूके में भी एक कॉन्सर्ट हुआ था. वहीं, हैदराबाद में 15 नवंबर को दिलजीत का कॉन्सर्ट है और सिंगर यहां दो दिन पहले से ही शहर का लुत्फ उठा रहे हैं. दिलजीत ने आज 14 नवंबर को अपने इंस्टाग्राम पर हैदराबाद घूमने का एक वीडियो शेयर किया है. ऑल ब्लैक लुक में दिलजीत दोसांझ अपने ही स्वैग में दिख रहे हैं. इस पोस्ट को शेयर कर पंजाबी स्टार ने लिखा है, हैदराबाद में दिल-लुमिनाती टूर 2024'. अब दिलजीत के पोस्ट पर फैंस के धड़ल्ले से कमेंट्स आ रहे हैं. इस पोस्ट पर 4 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं.

वीडियो में आप देखेंगे कि दिलजीत चार मीनार के सामने खड़े ऑटो की सवारी ले रहे हैं. पहले सिंगर ऑटो वाले को गले लगाते हैं और फिर सैर पर निकल पड़ते हैं. इसके बाद वह चारमीनार पहुंचते हैं और उसके खूबसूरत नजारे का दीदार करते हैं. इसके बाद सिंगर गुरुद्वारे और मंदिर में माथा टेकते हैं. इसके बाद दिलजीत हैदराबाद की खूबसूरत वादियों में पहुंचते हैं और फिर एक महल से पूरे हैदराबाद की तस्वीर देखते हैं.

बता दें, दिलजीत दोसांझ अपने दिल्ली कॉन्सर्ट से खूब ट्रोल हुए थे. दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में सिंगर का कॉन्सर्ट हुआ था. वहीं, कॉन्सर्ट के खत्म होने के बाद स्टेडियम में प्रैक्टिस के लिए आने वाले खिलाड़ी बेअंत सिंह ने स्टेडियम में लगे कूड़े के ढेर और कोने-कोने में पड़ी शराब की बोतलों का वीडियो कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था और इसके बाद यह खबर देश में आग की तरह फैल गई थी.

ये भी पढे़ं :

दिलजीत दोसाांझ ने दिल्ली पुलिस का जताया आभार, बोले- Dil-Luminati टूर आपके बिना...

VIDEO: दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के बाद कबाड़खाना बना JLN स्टेडियम, मिलीं शराब की बोतलें, टूटीं कुर्सियां

WATCH: लाइव कॉन्सर्ट के बीच सिंगर दिलजीत दोसांझ ने अपने 'रब' से कराया रूबरू, डेडिकेट किया ये स्पेशल सॉन्ग

ABOUT THE AUTHOR

...view details