दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH : कनाडा में परफॉर्म कर रहे थे दिलजीत दोसांझ, अचानक स्टेज पर पहुंच गए PM जस्टिन ट्रूडो, देखें फिर क्या हुआ - Diljit Dosanjh and Justin Trudeau - DILJIT DOSANJH AND JUSTIN TRUDEAU

Diljit Dosanjh and Justin Trudeau : कनाडा में दिलजीत दोसांझ अपने ही अंदाज में कॉन्सर्ट में परफॉर्म कर रहे थे. तभी स्टेज पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो पधार गए. वीडियो में देखें फिर क्या हुआ.

Diljit Dosanjh and  PM Justin Trudeau
दिलजीत दोसांझ (IMAGE- ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 15, 2024, 11:13 AM IST

मुंबई :पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के स्टार दिलजीत दोसांझ के लिए साल 2024 सबसे ज्यादा खास रहा है. मौजूदा साल में दिलजीत दोसांझ को वर्ल्ड लेवल पर अपने कॉन्सर्ट और गानों से खूब फेम मिला है. वहीं, परिणीति चोपणा के साथ फिल्म 'चमकीला' से भी वह देशभर में चमके थे. इसके बाद सिंगर को करीना कपूर खान, कृति सेनन और तब्बू स्टारर फिल्म क्रू में अहम रोल में नजर आए. अब दिलजीत दोसांझ और उनके फैंस के लिए एक गर्व से भरा पल सामने आया है. दरअसल, पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ कनाडा में अपने एक कॉन्सर्ट में परफॉर्म कर रहे थे, तभी अचानक से कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने स्टेज पर सरप्राइज विजिट किया.

वहीं, कनाडा के प्रधानमंत्री के अचानक स्टेज पर पहुंचने के बाद दिलजीत दोसांध हक्का-बक्का रह गए. जस्टिन ट्रूडो ने स्टेज पर दिलजीत दोसांझ और उनके ग्रुप संग जमकर तस्वीरें क्लकि कराईं. दिलजीत स्टेज पर अपने पंजाबी फ्री स्टाइल लुक में दिखे और पूरी गर्मजोशी से उन्होंने प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से हाथ मिलाया. खुद प्रधानमंत्री ने दिलजीत संग अपनी तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों को शेयर कर पीएम जस्टिन ट्रूडो ने लिखा है, दिलजीत के शो से पहले उन्हें गुड लक कहने के लिए रॉजर्स सेंटर पहुंचा, कनाडा एक ग्रेट कंट्री है, जहां पंजाब से आया हर लड़का इतिहास बना सकता है और स्टेडियम को सोल्ड आउट करत सकता है, यही हमारी सुपर पावर है.

वहीं, पंजाबी सिंगर ने भी शो से पहले पीएम ट्रूडो की विजिट का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में दिलजीत के साथ पीएम थिरकते दिख रहे हैं और उन्हें चियर कर रहे हैं. वहीं, दिलजीत ने पंजाबी आ गए ओए बोलते हुए पोज दे रहे हैं. अपने पोस्ट में दिलजीत ने लिखा है, कनाडा की पहचान और शक्ति उसकी विविधता है, पीएम जस्टिन ट्रूडो इतिहास बनता देखने आए थे, हम रॉजर्स सेटंर पर सोल्ड आउट हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details