मुंबई:दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. जिसका इवेंट की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. लॉन्चिंग लॉन्च इवेंट में, फिल्म मेकर इम्तियाज अली ने दिलजीत दोसांझ की खूब तारीफ की जिसके चलते वे इमोशनल हो गए और उसी वक्त उनकी आंखों में आंसू आ गए. दिलजीत दोसांझ अपने टाइम के बेहद फेमस कलाकार 'चमकीला' का किरदार निभाया है, जो 1980 के दशक में अपने टैलेंट की वजह से गरीबी से एक नामी मुकाम तक पहुंचे.
ट्रेलर में दिलजीत दोसांझ चमकीला के रुप में कमाल के लग रहे हैं. ट्रेलर लॉन्च के मौके पर इम्तियाज ने इस फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा, 'इसके बारे में मैंने एआर रहमान से बात की, हम सोच रहे थे कि हमें किसे कास्ट करना चाहिए. हमारे दिमाग में सबसे पहला नाम दिलजीत पाजी का आया. लेकिन हमें लगा कि यह कास्टिंग नहीं हो पाएगी और वह फिल्म नहीं करेंगे.' इम्तियाज ने कहा, 'मुझे अंगद से बात करना भी याद है, अंगद ने यह भी कहा, 'आप दिलजीत से बात क्यों नहीं करते?' फिर आखिरकार मैंने दिलजीत से बात की. उन्होंने यहां तक कहा, 'मुझे लगता है कि दिलजीत और परिणीति के बिना यह फिल्म नहीं बन पाती.' मुझे उम्मीद है कि जब आप सभी इसे देखेंगे, तो आपको एहसास होगा कि मैं ऐसा क्यों कह रहा हूं'.