मुंबई: बॉलीवुड की चहेती जोड़ियों में से एक धर्मेंद्र और हेमा मालिनी आज (2 मई) को अपनी शादी की 44वीं सालगिरह मना रहे हैं. इस खास मौके पर अपने माता-पिता को शुभकामनाएं देते हुए ईशा ने धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की एक मनमोहक तस्वीर पोस्ट की.
ईशा ने गुरुवार (2 मई) को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपने माता-पिता की तस्वीर शेयर की है और उन्हें शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं दी. उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'मेरे पापा और मां को सालगिरह की शुभकामनाएं. मैं आपकी पूजा करती हूं, आई लव यू और मैं बस आपको गले लगाना चाहती हूं.' तस्वीर में हेमा मालिनी को धर्मेंद्र के कंधे पर सिर झुकाए देखा जा सकता है. बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल फ्लोरल प्रिंट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. दूसरी ओर, धर्मेंद्र हरे रंग की शर्ट में बेहद आकर्षक लग रहे हैं.
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की शादी 1980 में हुई. उनकी दो बेटियां हैं- ईशा देयोल और अहाना देयोल. हेमा दिग्गज एक्टर की दूसरी पत्नी हैं. धर्मेंद्र के पहली पत्नी प्रकाश कौर से दो बेटे सनी देओल और बॉबी देओल और दो बेटियां हैं.