दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही धनुष की 'रायन', एक्टर ने ऐसे किया फैंस का शुक्रिया अदा - Dhanush - DHANUSH

Dhanush: 'थलाइवा' रजनीकांत के इलाके में घर खरीदने वाले मामले के बाद 'रायन' स्टार धनुष ने पहली बार सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन दिया है. हाल ही में धनुष की 50वीं फिल्म 'रायन' सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही हैं.

Dhanush
साउथ स्टार धनुष (फाइल फोटो) (ANI)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Jul 29, 2024, 1:40 PM IST

Updated : Jul 29, 2024, 2:10 PM IST

हैदराबाद: साउथ सुपरस्टार धनुष इन दिनों अपनी लेटेस्ट फिल्म 'रायन' की शानदार सफलता का आनंद ले रहे हैं. फिल्म को मिल रही अपार सफलता और प्यार के लिए धनुष ने अपने फैंस और दर्शकों का शुक्रिया अदा किया है. इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लिया है. इससे पहले धनुष पॉश गार्डन में आलीशान घर खरीदने को लेकर भी चर्चा में हैं. इस इलाके में धनुष के पूर्व ससुर और साउथ सिनेमा के 'थलाइवा' रजीकांत भी रहते हैं. ऐसे में जब धनुष ने सुपरस्टार के इस इलाके में घर खरीदा तो वह ट्रोल होने लगे. इस पर अब धनुष का पहला रिएक्शन आया है.

इस मामले पर पहली बार धनुष ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. पहले तो एक्टर ने अपनी नई फिल्म 'रायन' को प्यार देने के लिए फैंस और दर्शकों का धन्यवाद किया है. सोमवार, 29 जुलाई को धनुष ने अपने ऑफिशियल एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट किया है, जिसमें एक्टर ने लिखा है, 'ऑडियंस , फिल्म सितारे, दोस्तों, प्रेस और मीडिया और मेरे पिलर ऑफ सपोर्ट- मेरे फैंस को दिल से धन्यवाद, जिन्होंने मुझे अपना आशीर्वाद दिया. यह अब तक का सबसे अच्छा ब्लॉकबस्टर बर्थडे गिफ्ट है.'

क्या है मामला?
चेन्नई के पोएस गार्डन में लगभग 150 करोड़ रुपये का आलीशान घर खरीदने को लेकर धनुष ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए थे. उनका ये घर उसी इलाके में है, जिस इलाके में रजनीकांत दिवंगत तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता के घरों का घर है. फिलहाल धनुष ने नए घर में गृह प्रवेश कर लिया है.

बता दें, बीती 26 जुलाई को धनुष की मारकाट वाली फिल्म 'रायन' रिलीज हुई है. सेंसर बोर्ड ने 'रायन' को एडल्ट कैटेगरी का टैग दिया है. फिल्म 'रायन' ने बॉक्स ऑफिस पर 12 करोड़ रुपये से ज्यादा से खाता खोला था. फिल्म 'रायन' को खुद धनुष ने डायरेक्ट किया है. धनुष के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'रायन' दूसरी फिल्म है. बता दें, 'रायन' आज 29 जुलाई को अपने पहले सोमवार में चल रही हैं.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Jul 29, 2024, 2:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details