हैदराबाद :साउथ फिल्मों के सुपरस्टार धनुष साल 2024 में अपनी दूसरी फिल्म 'कुबेर' से चर्चा में हैं. मौजूदा साल में धनुष की एक्शन ड्रामा फिल्म कैप्टन मिलर रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं कर पाई. अब धनुष फिल्म कुबेर से अपने फैंस को नाराज नहीं करना चाहते हैं. ऐसे में एक्टर के एक सीन की बड़ी चर्चा हो रही है. इस सीन में एक्टर के डेडिकेशन की तारीफ हो रही है.
शेखर कमूला फिल्म कुबेर का डायरेक्शन कर रहे हैं. वहीं, कुबेर के लिए धनुष अपनी जी-जान से मेहनत कर रहे हैं. जब से फिल्म से धनुष का फर्स्ट लुक सामने आया है, तब से एक्टर के फैंस फिल्म के इंतजार में बैठे हैं. बता दें, कुबेर एक सबसे धनी इंसान को कहा जाता है, जो हिंदू संस्कृति में एक देवता भी है, लेकिन धनुष इसके उलट एक भिखारी के रोल में दिख रहे हैं.
कूड़े के ढेर के आगे की शूटिंग