दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'कुबेर' की पहली झलक आई सामने, धनुष-नागार्जुन की जोड़ी ने मचाया धमाल, देखकर खुश हो जाएगा दिल - DHANUSH KUBER FIRST GLIMPSE

धनुष-नागार्जुन की मोस्ट अवेटेड कुबेर की पहली झलक सामने आ गई है. जिसमें रश्मिका और जिम सर्भ भी नजर आए.

Dhanush Nagarjuna starrer Kubera first glimpse
धनुष-नागार्जुन की 'कुबेर' की पहली झलक आई सामने (Movie Poster)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Nov 15, 2024, 7:02 PM IST

Updated : Nov 15, 2024, 7:21 PM IST

हैदराबाद:धनुष-नागार्जुन की मोस्ट अवेटेड कुबेर की पहली झलक फाइनली सामने आ गई है. इसमें रश्मिका मंदाना और जिम सर्भ को भी देखा जा सकता है. कुबेर में धनुष, रश्मिका मंदाना, नागार्जुन अक्किनेनी और जिम सर्भ जैसे टैलेंटेड कलाकार हैं. फिल्म 31 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. उसके पहले मेकर्स फिल्म से अपडेट शेयर करते हुए फैंस की एक्साइटमेंट बरकरार रख रहे हैं. अभी तक मेकर्स ने फिल्म के पोस्टर ही रिलीज किए थे लेकिन अब उन्होंने 51 सेकंड का शानदार वीडियो शेयर करते हुए फिल्म से पहली झलक फैंस को दिखा दी है.

धनुष-नागार्जुन की जोड़ी ने किया कमाल

दर्शक कुबेर की पहली झलक का लंबे वक्त से इंतजार कर रहे थे वहीं अब इसकी झलक सामने आ गई है. जिसमें धनुष और नागार्जुन कमाल के लग रहे हैं. हालांकि उनके एक्सप्रेशन और लुक इंटेंस ही हैं लेकिन स्क्रीन पर उनकी प्रेजेंस जादू बिखेर रही है. इसी बीच रश्मिका मंदाना और पद्मावत में अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीतने वाले जिम सर्भ का लुक भी कमाल का लग रहा है.

फैंस को पसंद आई पहली झलक

धनुष की आने वाली फिल्म कुबेर अनाउंसमेंट के बाद से ही सुर्खियों में बनी हुई है. शेखर कम्मुला निर्देशित यह फिल्म 31 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. उसके पहले हाल ही में मेकर्स ने गणेश चतुर्थी के शुभ दिन पर मोस्ट अवेटेड फिल्म का पोस्टर रिलीज किया था. जिसमें धनुष और नागार्जुन अक्किनेनी अलग ही अवतार में नजर आ रहे हैं. दोनों अपोजिट कैरेक्टर में हैं लेकिन दोनों के चेहरे पर ही गंभीरता और निडरता देखी जा सकती है. वहीं रश्मिका और जिम सर्भ का कैरेक्टर भी इंटेंस ही लग रहा है. फैंस को यह झलक काफी पसंद आई है और कमेंट सेक्शन में फैंस ने तारीफों की बाढ़ ला दी है. एक ने लिखा- किंग नागार्जुन, सुपरस्टार धनुष- ब्लाकबस्टर, एक ने लिखा- क्या वीडियो है मन खुश हो गया. एक यूजर ने कमेंट किया- आई लव अक्किनेनी एंड नागार्जुन.

फिल्म 31 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी इसमें धनुष, नागार्जुन, रश्मिका मंदाना और जिम सर्भ ने अहम रोल प्ले किया है. इसमें दिलीप ताहिल भी खास रोल में हैं. शेखर कम्मुला के साथ, फिल्म को एमिगोस क्रिएशन ने प्रोड्यूस किया है वहीं इसका म्यूजिक देवी श्री प्रसाद ने दिया है. इसे शेखर कम्मुला ने निर्देशित किया है.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Nov 15, 2024, 7:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details