दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

नयनतारा से विवाद के बीच तलाक केस में ऐश्वर्या संग कोर्ट पहुंचे धनुष, इस दिन आएगा फाइनल फैसला - DHANUSH AND AISHWARYA

धनुष-ऐश्वर्या रजनीकांत तलाक के लिए फैमिली कोर्ट में पेश हुए और अब कपल के तलाक के केस पर फाइनल फैसला इस दिन आएगा.

Dhanush and Aishwarya Rajinikanth
ऐश्वर्या संग कोर्ट पहुंचे धनुष (ETV Bharat)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Nov 21, 2024, 3:47 PM IST

चेन्नई:साउथ सुपरस्टार धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत काफी बीते समय से अलग रहे हैं. धनुष और ऐश्वर्या अपने सेप्रेशन का एलान पहले ही कर चुके हैं और अब वह तलाक के लिए चेन्नई फैमिली कोर्ट में पहली बार पेश हुए. साल 2022 में धनुष और ऐश्वर्या ने सोशल मीडिया पर अपने सेप्रेशन होने का एलान किया था. तब से पूर्व कपल ने तलाक के लिए अप्लाई किया हुआ था. वहीं, जब धनुष और ऐश्वर्या कोर्ट की तीन बार दी गई तारीख पर हाजिर नहीं हुए थे तो लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिए थे कि वो सुलह कर सकते हैं. वहीं, आज 21 नवंबर को धनुष और ऐश्वर्या फैमिली कोर्ट में पेश हुए और अब उनके तलाक पर आखिरी फैसला किस तारीख को आएगा जानिए.

तलाक पर फाइनल फैसला

जजों ने ऐश्वर्या और धनुष की सुनवाई के बाद अगली तारीख 27 नवंब दी है और कहा जा रहा है कि 27 नवंबर को ही धनुष-ऐश्वर्या के तलाक पर कोर्ट अपना अंतिम फैसला सुनाएगा. वहीं, धनुष और ऐश्वर्या को कोर्ट में मास्क पहने देखा गया. धनुष ऑल व्हाइट ट्रेडिशनल लुक में अपनी चमचमाती कार से कोर्ट पहुंचे थे.

कब हुई थी कपल की शादी?

बता दें, धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत ने 2004 को चेन्नई में ग्रैंड वेडिंग की थी और वहीं, 17 जनवरी 2022 को दोनों ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने तलाक का एलान किया था. इसमें धनुष ने लिखा था, 18 साल तक दोस्त, कपल और पेरेंट्स की तरह साथ रहते हुए और एक-दूजे के शुभचिंतक बनते हुए सफर आगे बढ़ा, एक-दूजे को समझा, एडजस्ट किया, और अपनाया, आज हम अलग-अलग रास्ते पर खड़े हैं, ऐश्वर्या और मैंने अलग होने का फैसला लिया है, कृप्या निजता और सम्मान बनाए रखें'. बता दें, धनुष और ऐश्वर्या को शादी से दो बच्चे यात्रा और लिंगा हुए थे. ऐश्वर्या साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी हैं.

नयनतारा से चल रहा विवाद

इस बीच आपको बता दें कि हाल ही में साउथ सुपरलेडी नयनतारा ने एक्टर धनुष पर जमकर अपनी भड़ास निकाली है. धनुष ने अपनी फिल्म नानुम राउडी धान के 3 सेकेंड के विजुअल को डॉक्यूमेंट्री नयनतारा- द बियॉन्ड फेयरीटेल में इस्तेमाल करने पर नयनतारा को 10 करोड़ रुपये का लीगल नोटिस भेजा था.

ये भी पढे़ं :

हाथ में भाला, सामने दुश्मन की सेना, बर्थडे पर साउथ सुपरस्टार लेडी का 'युद्ध का एलान', 'नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल' भी रिलीज

नयनतारा के ओपन लेटर पर धनुष का लीगल नोटिस वायरल, एक्ट्रेस और नेटफ्लिक्स को मिला 24 घंटे का अल्टीमेटम

ABOUT THE AUTHOR

...view details