दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH:'देवरा' सक्सेस पार्टी, ऑल ब्लैक लुक में छाए जूनियर NTR - Devara Success Party - DEVARA SUCCESS PARTY

Devara Success Party : 'देवरा' सक्सेस पार्टी में ऑल ब्लैक लुक में छाए जूनियर एनटीआर, इन सितारों ने भी दी दस्तक.

Devara Success Party
'देवरा' सक्सेस पार्टी (Movie Poster)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Oct 4, 2024, 10:49 AM IST

हैदराबाद: जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म देवरा पार्ट 1 बॉक्स ऑफिस पर शानदार काम कर रही है. देवरा 6 दिनों में वर्ल्डवाइड 400 करोड़ रुपये के आंकड़े के करीब पहुंच चुकी है. देवरा ओवरसीज में भी खूब कमाई कर रही है. अब देवरा की सक्सेस पर मेकर्स ने शानदार पार्टी रखी. देवरा की सक्सेस पार्टी में जूनियर एनटीआर समेत कई दिग्गज स्टार ने शिरकत की थी.

देवरा की सक्सेस पार्टी में पहुंचे दिग्गज

जूनियर एनटीआर को देवरा सक्सेस पार्टी में ऑल ब्लैक लुक में देखा गया. जूनियर एनटीआर ने ब्लैक पैंट पर ब्लैक फुल स्लीव टी-शर्ट पहनी हुई थी. वहीं. देवरा सक्सेस पार्टी में बाहुबली और आरआरआर जैसी मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्म के डायरेक्टर एस.एस राजामौली भी पहुंचे थे. देवरा सक्सेस पार्टी में फिल्म की स्टारकास्ट भी पहुंची थी, इससें दिग्गज एक्टर प्रकाश राज का नाम भी शामिल है. देवरा के म्यूजिक कंपोजर अनिरुद्ध रविचंदर भी सक्सेस पार्टी में कैजुअल लुक में नजर आए थे. वहीं, राजामौली को डेनिम और ब्लैक टीर-शर्ट में देखा गया था. वहीं, जूनियर एनटीआर के साथ अगली फिल्म कर रहे केजीएफ के डायरेक्टर प्रशांत नील भी इस पार्टी में नजर आए.

देवरा पार्ट 1 का कलेक्शन

देवरा बीती 27 सितंबर को रिलीज हुई थी और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपना एक हफ्ता पूरा कर लिया है. फिल्म ने भारत में 215 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड 396 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. देवरा ने 2 अक्टूबर को 21 करोड़ रुपये का छप्पर फाड़ कलेक्शन किया था. वहीं, 3 अक्टूबर को फिल्म की कमाई में 65 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई और फिल्म महज 7 करोड़ रुपये का ही बिजनेस कर सकी. वहीं, फिल्म आज 4 अक्टूबर को अपने दूसरे वीकेंड में एंटर कर चुकी है.

ये भी पढे़ं :

'देवरा' बॉक्स ऑफिस पर ढेर, 7वें दिन हुई इतनी कमाई - Devara Part 1 box office collection

ABOUT THE AUTHOR

...view details