दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'देवरा पार्ट 1' का इस ग्लोबल फेस्ट में होगा प्रीमियर, इंडियन सिनेमा की ऐसा करने वाली बनेगी पहली फिल्म - Devara Part 1 - DEVARA PART 1

Devara Part 1 Beyond Fest in LA : आरआरआर स्टार जूनियर एनटीआर की अपकमिंग फिल्म देवरा पार्ट 1 का इस ग्लोबल फेस्ट में प्रीमियर होगा. ऐसा करने वाली जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा पार्ट 1 पहली इंडियन फिल्म बनने जा रही है.

Devara Part 1
साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर (Movie Poster)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Sep 13, 2024, 1:36 PM IST

हैदराबाद :साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर की फ्रैश जोड़ी वाली एक्शन ड्रामा फिल्म देवरा पार्ट 1 रिलीज के लिए तैयार खड़ी है. हाल ही में फिल्म देवरा पार्ट 1 का धांसू ट्रेलर रिलीज हुआ है. देवरा पार्ट 1 का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से फैंस को फिल्म की रिलीज डेट का इंतजार नहीं हो रहा है. देवरा पार्ट 1 मौजूदा महीने के अंत में रिलीज होने जा रही है. इससे पहले देवरा पार्ट 1 के दर्शकों के लिए गुड न्यूज आई है. फिल्म देवरा पार्ट 1 का हॉलीवुड के बियॉन्ड फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर होगा. यहां, इस फेस्ट में कई दिग्गज हॉलीवुड स्टार्स शिरकत करने वाले हैं.

देवरा पार्ट 1 का ग्लोबल प्रीमियर इसकी रिलीज से एक दिन पहले 26 सितंबर को लॉस एंजिलेस के आइकॉनिक इजिप्टियन थिएटर इन हॉलीवुड में शाम 6.30 बजे होने जा रहा है. बता दें, देवरा पार्ट 1 भारत की पहली ऐसी फिल्म है, जिसका यहां प्रीमियर होने जा रहा है. बता दें, देवरा पार्ट 1 ने नॉर्थ अमेरिका में प्री-सेल्स में छप्पर फाड़ कमाई की है. फिल्म यहां एक मिलियन टिकट बेच चुकी है. देवरा पार्ट 1 पहली ऐसी इंडियन फिल्म बन गई है, जिसने नॉर्थ अमेरिका में प्री-सेल्स में सबसे तेज 1 मिलियन टिकट सेल की हैं.

देवरा पार्ट 1 को शिवा कोराताला ने बनाया है. फिल्म में जूनियर एनटीआर के सामने सैफ अली खान विलेन बनकर उतरे हैं. फिल्म में प्रकाश राज, श्रीकांत, शिने टॉम चाको, अजय, गेटअप श्रीनू और जाह्नवी कपूर कई एक्टर्स नजर आएंगे. फिल्म में जूनियर एनटीआर का बाप-बेटे वाला डबल रोल है.

फिल्म को नंदमुरी कल्याण राम पेश कर रहे हैं और मिक्कीलिनेनी सुधाकर व हरी कृष्णा के एनटीआर आर्ट्स और युवासुधा आर्ट्स के बैनर तले प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म आगामी 27 सितंबर को ग्लोबली रिलीज होने जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details